कानपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिवाली के शुभ अवसर पर आज देश की जनता को मन की बात कार्यक्रम के जरिए संबोधित करेंगे। यह मन की बात कार्यक्रम का 58वां  एपिसोड होगा। पीएम मोदी का यह कार्यक्रम रविवार सुबह 11 बजे प्रसारित होगा। इस कार्यक्रम के जरिए पीएम मोदी देश और विदेश के लोगों के साथ अपने विचार साझा करेंगे।

 

इन सभी जगहों पर लाइव स्ट्रीम होगा कार्यक्रम

यह कार्यक्रम आकाशवाणी और दूरदर्शन के पूरे नेटवर्क से प्रसारित होगा। ऑल इंडिया रेडियाे के मुताबिक यह AIR News की वेबसाइट www.newsonair.com और App newsonair Mobile App पर आएगा। PMO, I&B मिनिस्ट्री, AIR और DD News के YouTube चैनलों पर भी लाइव स्ट्रीम होगा।

सेफ तरीके से दिवाली मनाने का आग्रह किया था

आकाशवाणी हिंदी प्रसारण के तुरंत बाद क्षेत्रीय भाषाओं में इस कार्यक्रम को प्रसारित करेगा। क्षेत्रीय भाषा संस्करण भी रात 8 बजे दोहराए जाएंगे। इससे जो लोग इस कार्यकम को करेंट टाइम में देख या सुन नहीं पाएगें तो वे इसे दोबारा सुन सकते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने लास्ट टाइम 'मन की बात' में सेफ तरीके से दिवाली मनाने का आग्रह किया था।

त्यौहार सभी के साथ मनाने में असली मजा आता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि त्यौहार सभी के साथ मनाने में असली मजा आता है। ऐसे में कोशिश करें दिवाली में पटाखों से दूर व सेफ रहें। इसके अलावा इस बात का भी ख्याल रखें कि दूसरों को आपकी किसी बात से नुकसान न हो। पीएम नरेंद्र मोदी ने यह भी सलाह दी थी कि दिवाली के दौरान जो भी सावधानियां देखभाल जरूरी है वह सब बरतनी चाहिए।

National News inextlive from India News Desk