टकराते- टकराते रह गया

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई. कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी का विमान लैंडिंग के वक्त रनवे पर खड़े दूसरे विमान से टकराते- टकराते रह गया. राहुल अपने प्राईवेट जेट में रायबरेली से दिल्ली लौट रहे थे. विमान को IGI एयरपोर्ट पर लैंड़ करने के निर्देश मिले थे. DGCA ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फौरन जांच के आदेश दिए हैं.

लैंड करने के लास्ट टाईम पर रोका

दिल्ली लौट रहे राहुल के पर्सनल के जेट को लैंड करने के आखिरी वक्त रोका गया. पहले विमान को लैंड करने का सिग्नल दिया जा चुका था. राहुल का जेट जैसे ही लैंड करने जा रहा था, एयर ट्रेफिक कंट्रोल ने उनके विमान को दोबारा टेक-ऑफ करने को कहा. अच्छी बात ये रही की राहुल के विमान का पायलेट दोबारा टेक-ऑफ करने में कामयाब रहा. इस तरह एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई.

मामले की गंभीरता को देखते हुए DGCA ने जांच के आदेश दे दिए हैं

Hindi news from National news desk, inextlive

National News inextlive from India News Desk