बी ग्रेड मिला था पिछली बार नैक में कॉलेज को

हॉकी को प्रमोट करने वाला है ये कॉलेज

Meerut. मेरठ में एनएएस कॉलेज की मेरिट भी पिछली बार कॉलेजों की तुलना में हाई रही थी. यूजी फ‌र्स्ट इयर के सभी विषयों के आवेदनों की संख्या सीटों से कई गुना अधिक रही, कॉलेज ने इस वर्ष नैक मूल्यांकन में बी गे्रड हासिल किया है. कॉलेज शहर के हॉकी को प्रमोट करने व खिलाडि़यों को ट्रेनिंग देने के लिए खास पहचान रखता है.

लाइब्रेरी व क्लासरुम अपडेट

कॉलेज ने इस वर्ष लाइब्रेरी व क्लासरुम को अपडेट किया है. सभी क्लासेज को डिजिटल क्लासरुम में बदला दिया गया है. लाइब्रेरी का पूरी तरह से ऑटोमेशन किया गया है. अपनी पुरानी बिल्डिंग व हरियाली से कॉलेज खास पहचान रखता है, कॉलेज में स्टूडेंट के व्यक्तित्व विकास के लिए अलग से एक्टिविटी पर फोकस किया जाता है. राष्ट्रीय सेवा योजना व एनसीसी कार्यक्रम भी कॉलेज में निरंतर होते रहते हैं. कॉलेज में स्पोटर्स के भी स्टूडेंट बेहतर प्रदर्शन करते रहे हैं. वहीं कॉलेज में अनुशासन पर भी काफी जोर दिया जाता है.

मेरिट

सब्जेक्ट समान्य ओबीसी एससी

बीए यूपी 74 71.6 68.20

अन्य 75.6 71.20 68.68

बीकॉम यूपी 75.20 70.40 68.60

अन्य 90.60 80.40 69

गणित यूपी 85.80 83.80 82.20

अन्य 90.67 87.40 82.60

बायो यूपी 82.80 81.80 78.83

अन्य 88.80 83.33 79.83

सांख्यिकी यूपी 79.40 74.80 70.60

अन्य 82. 17 77 68.40

सीट 2018

कोर्स सीट आवेदन

बीए 56्र0 11109

बीकॉम 240 2623

बायो 80 2057

गणित 160 3376

सांख्यिकी 41 371

अच्छे स्टूडेंट्स कॉलेज में आवेदन कर रहे हैं. सेंट्रल लाइब्रेरी से लेकर क्लास रुम तक की आधुनिक रूप से व्यवस्था की गई है. वाई फाई की भी व्यवस्था है, विभिन्न तरह की प्रतियोगिताओं के माध्यमों से स्टूडेंटस को प्रोत्साहित किया जाता है. .

डॉ. वीपी राकेश, प्रिंसिपल, एनएएस कॉलेज