दूसरी तरफ से खींची तस्वीरें
नासा के मंगलयान क्यूरियोसिटी ने अनोखे सौर धब्बों की तस्वीरें खींची हैं। ये तस्वीरें सूर्य के दूसरी ओर से खींची गई हैं। यह सूर्य का वह हिस्सा है जो पृथ्वी के विपरीत तरफ पड़ता है। मंगल पर चट्टानों के परीक्षण की तैयारी के दौरान यान ने सौर धब्बों की ये तस्वीरें लीं। नासा के परियोजना प्रमुख यिहुआ झेंग ने कहा, 'सूर्य के दूसरी तरफ से ली गई तस्वीरें अंतरिक्ष के मौसम से संबंधित भविष्यवाणियों के मामले में महत्वपूर्ण हैं।' वैज्ञानिकों के पास अभी पृथ्वी के विपरीत ओर से सूर्य को देखने का कोई विकल्प नहीं है।

अंतरिक्ष के मौसम का अनुमान
नासा ने कहा, 'सूर्य एक महीने में अपना चक्कर पूरा करता है। ऐसे में धरती की ओर इन सौर धब्बों के आने से पहले इनके विकास की जानकारी इन सौर धब्बों से संबंधित सौर विकिरणों द्वारा अंतरिक्ष के मौसम पर पड़ने वाले प्रभाव का अनुमान लगाने में सहायक हो सकती है।' सूर्य का अध्ययन करने वाला नासा का यान स्टीरियो-ए फिलहाल धरती के परिप्रेक्ष्य में सूर्य के दूसरी ओर है, लेकिन इससे संपर्क टूट गया है। सूर्य प्राय: अपने ज्यादा नजदीक से गुजरने वाले रेडियो तरंगों को नष्ट कर देता है। इसी कारण पिछले महीने क्यूरियोसिटी से भी संपर्क टूट गया था, हालांकि बाद में यान ने फिर संपर्क स्थापित कर लिया। स्टीरियो-ए भी अगले महीने तक संपर्क स्थापित करने में सक्षम हो सकता है।

Hindi News from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk