नासा के रोबोटिक रोवर ने भेजी शानदार सेल्फी
कानपुर। नासा द्वारा मंगल ग्रह पर भेजा गया क्योरिसिटी रोवर (रोबोट) यूं तो हर रोज ही नासा को मंगल ग्रह से जुड़ी तमाम जानकारियां भेजता रहता है, पर इस बार उसने एक अनोखी सेल्फी भेजी है। डेलीमेल की रिपोर्ट के मुताबिक इस रोवर ने जब अपनी सेल्फी ली, उस वक्त यह रोबोट मंगल ग्रह पर आए धूल भरे भयंकर तूफान से घिरा हुआ था। बता दें कि यह तूफान इतना बड़ा था जिसने मंगल ग्रह के एक चौथाई हिस्से को कवर कर रखा था। नासा के मुताबिक इस वक्त क्योरिसिटी रोवर मंगल ग्रह के गेल क्रेटर में उतरा हुआ है। करीब 154 किलोमीटर चौड़ी इस घाटी के बारे में माना जाता है कि वह सदियों पहले एक बड़ी झील थी।

 

 

 


क्या खास है इस 360 डिग्री सेल्फी में

नासा के क्योरिसिटी रोवर द्वारा ली गई यह सेल्फी नासा के जेट प्रपल्शन लैब से जुड़े सीनियर साइंटिस्ट से सीन डोरान ने हाल ही में अपने फ्लिकर अकाउंट पर शेयर की है। यह एक और चौंकाने वाली बात है कि नासा के इस रोवर द्वारा ली गई एक सेल्फी नासा के ढाई बिलियन डॉलर के इस रिसर्च वेहिकल द्वारा ली गई तमाम तस्वीरों को आपस में मिक्स करके बनी है। सीन डोरान ने बताया है कि नासा के रोवर की रोबोटिक आर्म 360 डिग्री घूमकर एक स्पीड में 100 से ज्यादा तस्वीरें खींच सकती है। यहां पर इन तस्वीरों को जोड़कर ही 360 डिग्री एंगल वाली एक फाइनल सेल्फी इमेज तैयार हुई है, जो वाकई कमाल की है।

यह विशालकाय ब्लैक होल एक तारे को खाए जा रहा है, सूर्य से 2 करोड़ गुना ज्यादा है इसकी ताकत!

इस कैमरे द्वारा देख सकेंगे दीवार के आर पार, फिल्मों का झूठ आज हो गया सच!

International News inextlive from World News Desk