सबसे सीनियर नसीम जैदी
देश के चीफ इलेक्शन कमिश्नर के रूप में नसीम जैदी 20 अप्रैल से पद पर आसीन होंगे. सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार लॉ मिनिस्ट्री ने इनके नाम को लेकर अपनी पूरी रिपोर्ट सौंप दी है. जिसमें साफ कहा गया है कि हमेशा की तरह ही इस बार भी सबसे सीनियर इलेक्शन कमिश्नर को सीईसी बनाया जा रहा है. जिसमें सबसे सीनियर नसीम जैदी हैं. ऐसे में नसीम जैदी को लेकर सारी फॉर्मेलिटीज भी लगभग तय हो गयी है, क्योंकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज विदेश यात्रा पर जा रहे हैं. इस दौरान मोदी जब अपनी 9 दिवसीय यात्रा से लौटेंगे तब वर्तमान चीफ इलेक्शन कमीश्नर रिटायर्ड हो जायेंगे. जिससे जैदी की नियुक्ित को लेकर पीएम के देश में रहते ही सारी कागजी प्रक्रियायें पूरी हो गयी हैं. इसके बाद अब फाइल को राष्ट्रपति भवन भेजा जा रहा है. जिससे अब बस राष्ट्रपति भवन से आने वाले अंतिम आदेश का इंतजार ही रह गया है.


कार्यकाल जुलाई 2017 तक 
गौरतलब है कि वर्तमान सीईसी एच एस ब्रह्मा 19 अप्रैल को रिटायर हो रहे हैं. वी एस संपत के जनवरी में पद छोड़ने के बाद ब्रह्मा को सीईसी बनाया गया था, इस दौरान उन्होंने इस पर कार्यभार संभाला लेकिन अब वह अप्रैल को 65 साल के हो जायेंगे. जिससे अब नसीम जैदी इस पद पर आसीन होंगे.वहीं नसीम जैदी का कार्यकाल जुलाई 2017 तक ही रहेगा. नसीम जैदी 1976 बैच के आइएएस अधिकारी नागर विमानन मंत्रालय में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं. उन्होंने अभी 3 साल पहले ही 2012 में चुनाव आयुक्त का पदभार संभाला है. नसीम जैदी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. यह यूपी के उन्नाव गाजियाबाद जैसे शहरों में असिस्टेंट कलेक्टर और कलेक्टर के रूप में कार्यभार संभाल चुके हैं. जैदी ने हावर्ड विश्वविद्यालय के केनेडी स्कूल ऑफ गवर्नमेंट से लोक प्रशासन में एमए किया है. 

 

सबसे सीनियर नसीम जैदी
देश के चीफ इलेक्शन कमिश्नर के रूप में नसीम जैदी 20 अप्रैल से पद पर आसीन होंगे. सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार लॉ मिनिस्ट्री ने इनके नाम को लेकर अपनी पूरी रिपोर्ट सौंप दी है. जिसमें साफ कहा गया है कि हमेशा की तरह ही इस बार भी सबसे सीनियर इलेक्शन कमिश्नर को सीईसी बनाया जा रहा है. जिसमें सबसे सीनियर नसीम जैदी हैं. ऐसे में नसीम जैदी को लेकर सारी फॉर्मेलिटीज भी लगभग तय हो गयी है, क्योंकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज विदेश यात्रा पर जा रहे हैं. इस दौरान मोदी जब अपनी 9 दिवसीय यात्रा से लौटेंगे तब वर्तमान चीफ इलेक्शन कमीश्नर रिटायर्ड हो जायेंगे. जिससे जैदी की नियुक्ित को लेकर पीएम के देश में रहते ही सारी कागजी प्रक्रियायें पूरी हो गयी हैं. इसके बाद अब फाइल को राष्ट्रपति भवन भेजा जा रहा है. जिससे अब बस राष्ट्रपति भवन से आने वाले अंतिम आदेश का इंतजार ही रह गया है.


कार्यकाल जुलाई 2017 तक

गौरतलब है कि वर्तमान सीईसी एच एस ब्रह्मा 19 अप्रैल को रिटायर हो रहे हैं. वी एस संपत के जनवरी में पद छोड़ने के बाद ब्रह्मा को सीईसी बनाया गया था, इस दौरान उन्होंने इस पर कार्यभार संभाला लेकिन अब वह अप्रैल को 65 साल के हो जायेंगे. जिससे अब नसीम जैदी इस पद पर आसीन होंगे.वहीं नसीम जैदी का कार्यकाल जुलाई 2017 तक ही रहेगा. नसीम जैदी 1976 बैच के आइएएस अधिकारी नागर विमानन मंत्रालय में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं. उन्होंने अभी 3 साल पहले ही 2012 में चुनाव आयुक्त का पदभार संभाला है. नसीम जैदी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. यह यूपी के उन्नाव गाजियाबाद जैसे शहरों में असिस्टेंट कलेक्टर और कलेक्टर के रूप में कार्यभार संभाल चुके हैं. जैदी ने हावर्ड विश्वविद्यालय के केनेडी स्कूल ऑफ गवर्नमेंट से लोक प्रशासन में एमए किया है. 

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk