नई दिल्ली (पीटीआई)। भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन एक शानदार गेंदबाज हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व चाइनामैन गेंदबाज ब्रैड हॉग को लगता है कि उनके देश के स्पिनर नाथन लॉयन टेस्ट क्रिकेट में अश्विन से बेहतर हैं। हॉग ने यह बात ट्विटर पर फैंस को जवाब देते हुए की। लॉकडाउन के बीच ज्यादातर क्रिकेटर सोशल मीडिया पर अपने फैंस से कनेक्ट हो रहे। इस लिस्ट में ब्रैड हॉग का नाम भी शामिल हो गया।

अश्विन और लॉयन में कौन है बेहतर

49 वर्षीय हॉग जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 7 टेस्ट और 123 एकदिवसीय मैच खेले। उन्होंने क्रिकेट फैंस को ट्विटर पर जवाब दिए। ऐसा ही एक सवाल सर्वश्रेष्ठ स्पिनर को लेकर था। यह पूछे जाने पर कि अश्विन और लॉयन में से कौन टेस्ट में बेहतर है। हॉग ने उत्तर दिया, "मुझे लगता है कि लॉयन भारतीय स्पिनर अश्विन से एक कदम आगे हैं। पिछले साल दोनों का रिकॉर्ड देख सकते हैं। मुझे दोनों का तरीका पसंद है, दोनों अपने खेल को और बेहतर बनाते जा रहे।

ऐसा है दोनों का रिकॉर्ड

हॉग ने लॉयन को अश्विन से बेहतर इसलिए समझा, क्योंकि लॉयन का घर के बाहर रिकॉर्ड काफी शानदार है। लॉयन देशी और विदेशी दोनों पिचों पर बेहतरीन गेंदबाजी करते हैं और विकेट निकालते हैं, लेकिन अश्विन घर के बाहर फीके पड़ जाते हैं। अश्विन ने अब तक 71 टेस्ट मैचों में 365 विकेट लिए हैं जबकि लॉयन ने 96 टेस्ट खेलकर 390 विकेट निकाले हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk