रिकर्व व कम्पाउंड केटेगरीज के इवेंट्स होंगे
34वीं नेशनल आर्चरी कॉम्पटीशन में दीपिका कुमारी, राहुल बनर्जी, तरुणदीप राय, अतनु दास, रजत चौहान, डोला बनर्जी, चेक्रोवोलू स्वूरो, रिमिल बिरुली, बोम्बल्या देवी व झानू हांसदा जैसे आर्चर्स शामिल हो रहे हैं। जेआरडी टाटा स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स स्थित आर्चरी ग्राउंड में आयोजित होने वाले कॉम्पटीशन के दौरान रिकर्व व कम्पाउंड केटेगरीज के इवेंट्स होंगे। स्टील प्लांट स्पोट्र्स बोर्ड (एसपीएसबी) की हेल्प से टाटा स्टील द्वारा ऑर्गनाइज किए जा रहे इस कॉम्पटीशन के लिए आर्चरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा एचएल जिंदल को डाइरेक्टर व वीरेन्द्र सचदेवा को ऑŽजर्वर नियुक्त किया है।

Participate करने वाले state
कॉम्पटीशन में सिक्किम, मणिपुर, महाराष्ट्र, मेघालय, पंजाब, जम्मू व कश्मीर, मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, अंडमान एवं निकोबार, असम, पांडिचेरी, उत्तराखंड, कर्नाटक, चंडीगढ़, आन्ध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम व झारखंड की टीम हिस्सा ले रही है।

Participate करने वाली units
असम राइफल्स, सर्विसेज स्पोर्ट्स कन्ट्रोल बोर्ड, ऑर्डिनेन्स फैक्टरी स्पोर्ट्स कन्ट्रोल बोर्ड, इंडो तिŽबतयन बॉर्डर पुलिस, सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स, भारतीय रेल, बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स, सशस्त्र सीमा बल, एसपीएसबी एवं वनवासी कल्याण आश्रम। इस दौरान फरजान हीरजी, कैप्टन अमिताभ, सतनाम सिंह व कोच पूर्णिमा महतो प्रेजेंट थे।

Report by: jamshedpur@inext.co.in