क्या है मामला
यातायात पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक मधुसूदन चौधरी मोड़ पर रविवार को दोपहर के समय यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों का चालान कर रहे थे. वहीं कई वाहन चालक चालान से बचने के लिए सिफारिश करा रहे थे. इस दौरान शिवा मार्केट में कंप्यूटर सही कराने के लिए उनकी पत्नी रीना सिंह व पुत्री मधुलिका सिंह स्कूटी से चौधरी मोड़ पहुंचीं. स्कूटी पर आगे की नंबर प्लेट टूटी हुई थी और पत्नी हेलमेट नहीं पहने थी. इस पर उन्होंने स्कूटी रुकवा ली और चालान कर दिया. इससे कार्रवाई से बचने के लिए सिफारिश कराने वालों की बोलती बंद हो गई.

क्या है एएसआई का कहना
वाक्ये को लेकर एएसआइ मधुसूदन का कहना है कि समाज सुधारने के लिए सबसे पहले अपने घर से ही पहल करने की जरूरत होती है. किस्मत से उन्हें उसका मौका भी मिल गया और उन्होंने कर दिखाया. उन्होंने कहा कि यातायात के नियम लोगों की अपनी सुरक्षा के लिए ही होते हैं, फिर भी समझ में नहीं आता कि लोग इन्हें क्यों नहीं मानते हैं.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk