कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। National Cancer Awareness Day: बीमारी न तो अमीरी देखती हैं और न ही गरीबी। वहीं जब बात कैंसर जैसी भयंकर बीमारी की हो तो किसी का भी डर जाना लाजमी है। क्या आपको पता है कि बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट तक कई ऐसे सेलेब्स हैं जिन्होंने इस भयंकर बीमारी को झेला है? और सिर्फ झेला ही नहीं, वो इस बीमारी से लड़े और अपनी जिंदगी की जंग में जीते भी। तो आइए आज आपको कुछ ऐसे सेलेब्स के बारे बताते हैं जिन्हें कभी कैंसर हुआ था पर आज वो एकदम फिट एंड फाइन हैं।

सोनाली बेंद्रे
एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे को साल 2018 में मेटास्टैटिक एंडोमेट्रियल कैंसर हुआ था। जिसे सोनाली ने कीमोथेरेपी के जरिए मात दी थी। जिसके बाद सोनाली बेंद्रे एक साल में पूरी तरह से रिकवर हो गई थी।

अनुराग बसु
बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग बसु 2004 में ब्लड कैंसर से पीड़ित हो चुके हैं। कुछ डॉक्टर्स ने उन्हें यह तक कह दिया था कि वो सिर्फ अगले 4 महीने तक ही जीएंगे। अनुराग ने हार न मानते हुए कैंसर से लड़कर उसे मात दिया।

मनीषा कोइराला
एक्ट्रेस मनीषा कोइराला को 2012 में ओवेरियन कैंसर हुआ था। ये कैंसर डिटेक्ट होने के बाद एक्ट्रेस ने कई कीमोथेरेपी सेशन लिए। इसके अलावा कुछ सर्जरी के बाद मनीषा पूरी तरह ठीक हो गईं।

संजय दत्त
कोरोना काल में संजय दत्त को भी कैंसर ने घेर लिया था। जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया और पता चला की वो लंग कैंसर से जूझ रहे हैं। खैर अब संजय दत्त कैंसर को मात दे चुके हैं।

युवराज सिंह
टीम इंडिया के क्रिकेटर युवराज सिंह को 2011 की शुरुआत में सेमिनोमा लंग कैंसर हुआ था। यहीं नहीं युवराज को काफी समय बाद पता चला था वो कैंसर से पीड़ित हैं। जिसके बाद उन्होंने इलाज की मदद से कैंसर पर जीत हासिल की।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk