नई दिल्ली (एएनआई)। National Doctor&यs Day 2021: नेशनल डाॅक्टर्स डे के अवसर पर उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने सभी डॉक्टरों को बधाई दी और अपनी जान जोखिम में डालकर दूसरों की जान बचाने के लिए चौबीसों घंटे काम करने के लिए उनकी प्रशंसा की। उन्होंने ट्वीट किया, इस डॉक्टर्स डे पर, मैं चिकित्सा जगत के सभी सदस्यों को निस्वार्थ सेवा करने और अपनी जान जोखिम में डालकर दूसरों की जान बचाने के लिए चौबीसों घंटे काम करने के लिए सलाम करता हूं। ,DoctorsDay, उपराष्ट्रपति ने आगे लोगों से कोविड के नियमों का पालन करने और चिकित्सा बिरादरी पर दबाव कम करने की अपील की क्योंकि महामारी ने डॉक्टरों और उनके परिवारों पर जबरदस्त तनाव डाला है।

शाह ने साहसी डॉक्टरों के वीर प्रयासों को किया सलाम
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी उन डॉक्टरों के वीर प्रयासों को सलाम किया जिन्होंने बाधाओं के बावजूद मानवता की सेवा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। एक ट्वीट में उन्होंने कहा, डॉक्टर बनना मानव जाति की सेवा करने का संकल्प है। नेशनल डाॅक्टर्स डे पर, हम अपने साहसी डॉक्टरों के वीर प्रयासों को सलाम करते हैं, जिन्होंने बाधाओं के बावजूद मानवता की सेवा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। बार-बार, हम समाज के प्रति उनके निस्वार्थ प्रयासों को देखा है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी सभी डॉक्टरों का कोविड से लड़ने में निस्वार्थ सेवा के लिए आभार व्यक्त किया।

हर साल 1 जुलाई को नेशनल डाॅक्टर्स डे मनाया जाता
जेपी नड्डा ने ट्वीट किया ,DoctorsDay पर, मैं सभी डॉक्टरों को उनके चौबीसों घंटे प्रयासों के लिए बधाई देता हूं। कोविड महामारी से लड़ने में उनकी निस्वार्थ सेवा के लिए डॉक्टरों का आभार। राष्ट्र आपके व्यावसायिकता और समर्पण की प्रशंसा करता है और सलाम करता है। डॉक्टर बीसी रॉय को मेरी श्रद्धांजलि। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जान बचाने में लगे हर पल के लिए डॉक्टरों का शुक्रिया अदा किया और कहा- हम कर्जदार हैं। डॉक्टरों के योगदान का सम्मान करने के लिए देश 1991 से हर साल 1 जुलाई को नेशनल डाॅक्टर्स डे मनाता आ रहा है।

National News inextlive from India News Desk