नई दिल्ली (पीटीआई)। तमिल फिल्म 'सूराराई पोट्टरु' ने शुक्रवार को घोषित 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2020 में सर्वश्रेष्ठ फीचर, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता। दिन का दूसरा बड़े विजेता अजय देवगन रहें। उन्हे तानाजी: द अनसंग वॉरियर के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला। तानाजी को सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म का भी अवार्ड मिला। ओम राउत द्वारा निर्देशित फिल्म तानाजी एक मराठा राजा छत्रपति शिवाजी महाराज की सेना के सैन्य नेता तानाजी मालुसरे के जीवन पर आधारित है। 17वीं शताब्दी में बनी इस फिल्म ने नचिकेत बर्वे और महेश शेरला के लिए बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनर का अवार्ड भी जीता।

अजय ने किया अवार्ड शेयर

अजय देवगन ने सूर्या के साथ बेस्ट एक्टर का अवार्ड शेयर किया। सूर्या को तमिल फिल्म सूराराई पोट्टरु के लिए बेस्ट एक्टर अवार्ड मिला। एयर डेक्कन के संस्थापक कैप्टन जी आर गोपीनाथ के जीवन से प्रेरित इस फिल्म की एक्ट्रेस अपर्णा बालमुरली को बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला। बॉलीवुड स्टार अजय देवगन ने पहले जख्म(1998) और द लीजेंड ऑफ भगत सिंह (2002) में अपने प्रदर्शन के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल फिल्म अवार्ड जीता है। अजय ने कहा कि मैं 68 वें राष्ट्रीय पुरस्कारों में 'तानाजी-द अनसंग वॉरियर' के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड जीतने के लिए उत्साहित हूं। अजय ने आगे कहा कि मैं अपनी सभी रचनात्मक टीम, दर्शकों और अपने प्रशंसकों को धन्यवाद देता हूं। मैं अपने माता-पिता और भगवान के आशीर्वाद के लिए भी आभार व्यक्त करता हूं। अन्य सभी अवार्ड विनर को बधाई।

सूराराई पोट्टरु को मिले कई और अवार्ड

तमिल फिल्म सूराराई पोट्टरु ने शालिनी उषा नायर और निर्देशक सुधा कोंगारा के लिए बेस्ट स्क्रीन प्ले के साथ-साथ जीवी प्रकाश कुमार के लिए बेस्ट म्यूजिक डॉयेरेक्शन का पुरस्कार जीता। दिवंगत मलयालम फिल्म निर्माता सच्चिदानंदन केआर को मरणोपरांत अयप्पनम कोशियुम के लिए बेस्ट डॉयेरेक्टर का नाम दिया गया, जिसने बीजू मेनन के लिए बेस्ट सर्पोटिंग एक्टर, बेस्ट एक्शन डायरेक्शन (स्टंट कोरियोग्राफी) और नंचम्मा के लिए बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवार्ड जीता।

रीजनल फिल्मों ने मारी बाजी

मराठी फिल्म मी वसंतराव के लिए राहुल देशपांडे को बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर का अवार्ड दिया गया। तमिल कलाकार लक्ष्मी प्रिया चंद्रमौली को तमिल फिल्म सिवरंजनियुम इनुम सिला पेंगलम में उनके प्रदर्शन के लिए बेस्ट सर्पोटिंग एक्ट्रेस का नाम दिया गया, जिसे श्रीकर प्रसाद के लिए सर्वश्रेष्ठ संपादन का पुरस्कार भी मिला। सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का पुरस्कार मृदुल टूलीदास द्वारा निर्देशित टूल्सिडास जूनियर को दिया गया। आशुतोष गोवारिकर प्रोडक्शन, जो दिवंगत अभिनेता राजीव कपूर की आखिरी फिल्म थी को भी बाल अभिनेता वरुण बुद्धदेव के लिए एक विशेष जूरी मेंशन मिला।

मनोज मुंतशिर को भी मिला अवार्ड

संगीत सीरीज में थमन एस ने अल्लू अर्जुन की तेलुगु हिट अला वैकुंठपुरमुलु के लिए सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशन (गीत) जीता, जबकि सर्वश्रेष्ठ गीत मनोज मुंतशिर को हिंदी फिल्म साइना के लिए दिया गया। तेलुगु फिल्म नाट्यम ने सर्वश्रेष्ठ मेकअप कलाकार (टीवी रामबाबू) और सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफी (संध्या राजू) का पुरस्कार जीता। फिल्म निर्माता मैडोन अश्विन ने अपने तमिल उद्यम मंडेला के लिए एक निर्देशक की सर्वश्रेष्ठ पहली फिल्म के लिए इंदिरा गांधी पुरस्कार जीता। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट डायलॉग राइटर का पुरस्कार भी दिया गया था।

मध्य प्रदेश फिल्म फ्रेंडली

बंगाली फिल्म अविजात्रिक के लिए सर्वश्रेष्ठ छायांकन का पुरस्कार सुप्रतिम भोल को दिया गया। 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के विजेताओं का चयन हिंदी फिल्म निर्माता विपुल शाह की अध्यक्षता वाली 10 सदस्यीय जूरी ने किया। पुरस्कारों की घोषणा जूरी सदस्य धर्म गुलाटी ने की। सबसे फिल्म अनुकूल राज्य का पुरस्कार मध्य प्रदेश को मिला, जिसमें उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के लिए विशेष उल्लेख है। लेखक किश्वर देसाई की द लॉन्गेस्ट किस 10 साल के शोध और सिनेमा आइकन देविका रानी द्वारा लिखे गए 400 पत्रों पर आधारित को सिनेमा पर सर्वश्रेष्ठ पुस्तक का पुरस्कार मिला।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk