ऐसे हुई घटना

घटना के बाद तंजील की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घायल पत्नी को अभी फिलहाल नोएडा के लिए रेफर किया गया है। इनके अलावा साथ में दोनों बच्चे पूरी तरह से सुरक्षित हैं। घटना से जोड़कर जानकारी दी गई है कि तंजील एनआईए में डीएसपी थे। वे पठानकोट समेत कई आतंकी हमलों की जांच भी कर रहे थे।

जुड़े थे भारत आई पाकिस्तान की जांच टीम से

इसके इतर ये भी बताया गया कि हाल ही में जब पाकिस्तान की जांच टीम भारत आई थी, तब एनआईए की ओर से उन्हें भी टीम में शामिल किया गया था। वह भी इस टीम से जुड़कर काम कर रहे थे। इतना ही नहीं टीम के अंदर उनके काम को काफी सराहना भी मिल रही थी।

एक रिश्तेदार ने बताया

इस क्रम में आगे तंजील के एक रिश्तेदार ने बताया कि वे भांजे की शादी में बिजनौर आए थे। रात में लौटते समय एक पुलिया के पास जैसे ही उनकी गाड़ी धीमी हुई, अज्ञात हमलावरों ने उनपर एकाएक कई राउंड फायरिंग कर दी। इस बीच, एनआईए की विशेष टीम बिजनौर पहुंच गई है। टीम ने यूपी की अखिलेश यादव सरकार से रिपोर्ट भी मांगी है।

inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk