नई दिल्ली (पीटीआई)। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बहुत बड़े स्तर पर पारदर्शिता भी आएगी। केंद्रीय कैबिनेट द्वारा एनआरए को मंजूरी देने के कुछ समय बाद ही पीएम मोदी ने ट्वीट करके ये बातें कहीं। एनआरए केंद्र सरकार में नौकरियों के लिए काॅमन एलिजिबिलिटी टेस्ट का आयोजन करेगी। भर्ती प्रक्रिया में यह एक बहुत बड़ा सुधार माना जा रहा है।


पीएम मोदी ने कैबिनेट फैसले के बाद किया ट्वीट
पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी करोड़ों युवाओं की उम्मीदों पर खरा उतरेगा। काॅमन एलिजिबिलिटी टेस्ट के शुरू हो जाने के बाद विभिन्न प्रकार की भर्ती परीक्षाएं खत्म हो जाएंगी। इससे कीमती समय तो बचेगा ही देश का बहुमूल्य संसाधन की भी बचत होगी। इससे पारदर्शिता भी आएगी।
प्रकाश जावड़ेकर ने बताया ऐतिहासिक फैसला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में कैबिनेट फैसले के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने एक प्रेस वार्ता को संबाेधित किया। पत्रकारों को संबोधित करते हुए जावड़ेकर ने कहा कि यह ऐतिहासिक फैसला है। नौकरी के लिए युवाओं को अब सिर्फ एक ही परीक्षा देनी होगी। इससे कीमत की बचत होगी और विभिन्न भर्ती परीक्षाओं से मुक्ति मिलेगी।

National News inextlive from India News Desk