मीडिया में आ रही खबरों की मानें तो बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने कहा कि क्रिकेट और आतंक एक साथ नहीं चल सकते। देश की सुरक्षा किसी भी खेल से बड़ी है उन्हों ने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान को यह मालूम होना चाहिए कि अगर हमारे देश की सुरक्षा और शांति पर कोई असर पड़ता है तो हम कोई खेल साथ नहीं खेल सकते। उन्होंने कहा कि वे जानते हैं और समझते हैं कि खेल दूसरी चीज है और राजनीति बिलकुल अलग लेकिन हमारी आंतरिक सुरक्षा सबसे जरूरी है।

आईसीसी के फ्यूचर टूर प्रोग्राम के अनुसार भारत को पाकिस्तान के साथ दो टेस्ट और पांच वन-डे मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसका आयोजन यूएई में किए जाने की बात हो रही है लेकिन सोमवार को हुए आतंकी हमले के बाद इसकी संभावना काफी कम होती नजर आ रही है। बीसीसीआई पहले ही कह चुका है कि पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट मैच खेलने को लेकर उसका नजरिया साफ है लेकिन उसके लिए शांतिपूर्ण वातावरण सबसे जरूरी है। ठाकुर ने कहा कहा कि दोनों बोर्डों के बीच कुछ मुद्दे हैं। मैच खेलने से पहले इन दोनों के बीच सारे मामले सुलझ जाने चाहिए। बारबडोस में आईसीसी की मीटिंग के दौरान दोनों बोर्डस के बीच सभी मुद्दों पर चर्चा हुई थी।

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk