आर्य कन्या डिग्री कॉलेज में दो दिवसीय नेशनल सेमिनार का समापन

ALLAHABAD: आर्य कन्या डिग्री कॉलेज में दो दिवसीय नेशनल सेमिनार का वेडनसडे को समापन हो गया। प्रसाद: साहित्य नवजागरण का उद्घोष टॉपिक पर आर्गनाइज सेमिनार के दूसरे दिन डीएवी कॉलेज कानपुर से आई डॉ। रेनू दीक्षित ने कहा कि प्रसाद का साहित्य स्वनिर्णय, कायरता का त्याग, देशप्रेम, साहस, वीरता का अमूल्य अवदान है। नागपुर यूनिवर्सिटी के प्रो। यज्ञ प्रसाद तिवारी ने कहा कि साहित्य का सृजन होता है जो समग्र को समेटता है।

प्रतियोगिता के विजेताओं हुए पुरस्कृत

इस अवसर पर कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ। रीता पुरवार ने कहा कि जयशंकर प्रसाद स्त्री स्वतंत्रता के पक्षधर थे। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की प्रो। मीरा दीक्षित ने अपने सम्बोधन में कहा कि ऐतिहासिक प्रसंगों की प्रासंगिकता आज भी बनी हुई है। चाहे वह स्त्री स्वतंत्रता विषय हो या सांम्प्रदायिकता का हो। इस दौरान स्व। बैजनाथ प्रसाद मेमोरियल निबंध प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार गजल सिंह, द्वितीय पुरस्कार विकास सिंह एवं तृतीय पुरस्कार शिव नारायण सिंह को दिया गया।