- शिक्षक संघ भवन में राष्ट्रीय संगोष्ठी को लेकर हुई मीटिंग

GORAKHPUR : डीडीयूजीयू केवल स्टूडेंट्स के एडमिशन, एग्जाम और रिजल्ट में ही उलझा हुआ है, एजुकेशन क्वालिटी पर पूरा ध्यान नहीं है. ऐसे में ये चिंता का विषय बन जाता है. वेंस्डे को यूनिवर्सिटी के शिक्षक संघ भवन में दोपहर फ् बजे शुरू हुई मीटिंग में मेंबर्स ने एजुकेशन क्वालिटी को लेकर डिस्कशन किया. मीटिंग में क्म् मई से होने वाली राष्ट्रीय संगोष्ठी को लेकर चल रही तैयारियों पर भी बात हुई. डीडीयूजीयू टीचर्स एसोसिएशन के प्रेसीडेंट प्रो. जितेंद्र तिवारी ने बताया कि देश की विभिन्न यूनिवर्सिटी में जिस तरह शिक्षा के स्तर में गिरावट आ रही है और उसके गुणवत्ता को लेकर हर तरफ चर्चाएं हो रही हैं, यह बेहद ही गंभीर विषय है. इसी को लेकर क्म् और क्7 मई दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन का उद्घाटन क्म् मई को यूपी गवर्नर राइनाइक करेंगे. इसके अलावा प्रबुद्ध वर्ग के लोग इस संगोष्ठी में अपने विचार रखेंगे. उन्होंने बताया कि एचआरडी मिनिस्ट्री की तरफ से एचआरडी मिनिस्टर स्मृति ईरानी या फिर केंद्रीय राज्य मंत्री रमाशंकर कठेरिया के शामिल होने की पूरी संभावना है. कार्यसमिति के बैठक में टीचर्स एसोसिएशन के महामंत्री शिवाकांत सिंह, पूर्व अध्यक्ष मुकुंद शरण त्रिपाठी, उमेश नाथ त्रिपाठी, संयुक्त मंत्री सुषमा पांडेय व उपाध्यक्ष सुधाकर लाल आदि शामिल रहे.