-इंस्टीट्यूट के डा। लवराज कुमार मेमोरियल ऑडिटोरियम में हुआ सेलिब्रेशन

-साइंटिस्ट, टेक्निकल स्टॉफ और डिफरेंट इंस्टीट्यूट से गेस्ट ने किया पार्टिसिपेट

DEHRADUN : सीएसआईआर भारतीय पेट्रोलियम संस्थान में मंडे को नेशनल टेक्नोलॉजी डे सेलिब्रेट किया गया। इसका आयोजन इंस्टीट्यूट के डा। लवराज कुमार मेमोरियल ऑडिटोरियम में किया गया। प्रोग्राम के दौरान टेकनिप केटी इंडिया लि.,नोएडा के एक्स एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर डा। डी एन रिहानी ने कहा कि नेशनल टेक्नोलॉजी डे वैज्ञानिक खोज, समाज और उद्योग को एकीकरण के रूप देने का प्रतीक भी है। इस मौके पर इंस्टीट्यूट के साइंटिस्ट, टेक्निकल स्टॉफ और डिफरेंट इंस्टीट्यूट से गेस्ट माैजूद रहे।

न्यूक्लियर पावर में बनाया स्थान

डा। रिहानी ने कहा कि क्क् मई, क्998 को इंडिया ने पोखरण में दूसरा सफल न्यूक्लियर टेस्ट किया और व‌र्ल्ड की न्यूक्लियर पावर में अपना स्थान बना लिया। उनके अनुसार एक टेक्नोलॉजी डेवलेप्ड देश के रूप में इंडिया के उन्नत स्तर को यादगार बनाने के लिए ही यह दिन देशभर में नेशनल टेक्नोलॉजी डे के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है। भारतीय पेट्रोलियम संस्थान के डायरेक्टर डा। एमओ गर्ग ने ऐसी टेक्नोलॉजी के डेवलपमेंट की आवश्यकता बताई, जिसकी लागत कम हो और जिससे पर्यावरण को कोई नुकसान न पहुंचे। सेलिब्रेशन कमेटी के चेयरमैन डा। एसके शर्मा ने कहा कि यह दिन हमें अपनी पिछली उपलब्धियों से प्रेरणा प्राप्त करने और फ्यूचर में टेक्नोलॉजी को और अधिक डेवलप करने की योजना बनाने का अवसर देता है।