सबसे बड़ी चुनौती
वोटर लिस्ट का फाइनल पब्लिकेशन 31 जनवरी को होना है। वोटर लिस्ट रिवीजन ड्राइव से शहर में ही अबकी करीब दो लाख नये वोटर बने हैं। इन सबके नाम वोटर लिस्ट में जोड़े भी जा चुके हैं। वहीं 20 हजार से ज्यादा नामों को डिलीट किया गया है। इसी कड़ी में अब आयोग के सामने सबसे बड़ी चुनौती सभी वोटर्स तक वोटर आईडी कार्ड पहुंचाने की है। इलेक्शन ऑफिसर्स के अनुसार 25 जनवरी को नेशनल वोटर डे है। इस दिन से घर-घर वोटर आईडी पहुंचाने का सिलसिला शुरू होगा।

नये वोटर्स को कलर्ड आईडी
इलेक्शन कमीशन ने वोटर आईडी कार्ड में नया प्रयोग किया है। इसके तहत वोटर्स को कलर्ड वोटर आईडी कार्ड देने का फैसला किया गया है। डिप्टी इलेक्शन ऑफिसर आरएन बाजपेई ने बताया कि कलर्ड वोटर आईडी उन्हीं वोटर्स को दिया जाएगा। जिन नए वोटर्स का नाम लिस्ट में मौजूद होगा। हैदराबाद में इन काड्र्स की प्रिंटिंग का काम लगभग पूरा हो चुका है। जल्द ही इनकी रिसीविंग भी हो जाएगी। पुराने वोटर्स को ब्लैक एंड व्हाइट कार्ड से ही काम चलाना होगा।

घर पर मिलेंगे वोटर आईडी
वोटर आईडी के लिए पब्लिक को भटकने की जरूरत नहीं है। वोटर आईडी कार्ड संबंधित व्यक्ति को ही मिले, आयोग ने इसकी खास व्यवस्था की है। इलेक्शन ऑफिसर्स के अनुसार 3149 बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) घर-घर जाकर वोटर आईडी कार्ड डिस्ट्रिब्यूट करेंगे। कार्ड रिसीव करने वाले से सिग्नेचर भी करवाये जाएंगे। पोलिंग सेंटर या इलेक्शन ऑफिस के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है।

एक हजार ऑनलाइन एप्लीकेशन
इस बार पब्लिक ने वोटर आईडी कार्ड के लिए ऑनलाइन भी आवेदन किया है। एसीएम-1 योगेन्द्र कुमार ने बताया कि करीब एक हजार वोटर्स ऐसे वोटर हैं, जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन किया। ऑनलाइन एप्लीकेंट्स को भी घर पर ही वोटर आईडी रिसीव करवाया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन का मतलब यह नहीं कि वोटर आईडी डाक या स्पीड पोस्ट से घर पहुंचेगा। इन्हें भी बीएलओ घर पर आईडी प्रूफ रिसीव करवाएंगे।

सात हजार डुप्लीकेट वोटर
इलेक्शन कमीशन ने कानपुर में 7 लाख ऐसे वोटर्स चिन्हित किये थे, जिनका नाम कई विधानसभाओं में दर्ज था। आयोग ने इन सभी वोटर्स के वैरीफिकेशन के आदेश दिये थे। क्रॉस-चेकिंग में लगभग 7 हजार ऐसे वोटर्स की पहचान हुई है। जिनका नाम एक से ज्यादा विधानसभा क्षेत्रों में दर्ज पाया गया। डिप्टी इलेक्शन ऑफिसर आरएन बाजपेई ने बताया कि डुप्लीकेट वोटर्स का नाम वोटर लिस्ट से डिलीट करवाये जा रहे हैं।

जिन लोगों ने वोटर आईडी कार्ड के लिए आवेदन किया है। उन्हें 25 जनवरी से वोटर आईडी कार्ड दिये जाएंगे। पब्लिक को परेशान होने की जरूरत नहीं है। उन्हें घर पर ही आईडी कार्ड भिजवाने की व्यवस्था की गई है।
- आरएन बाजपेई, डिप्टी इलेक्शन ऑफिसर