कुछ ऐसा हुआ यहां
यहां बात हो रही है लुधियाना के एक परिवार की। इस परिवार में अभी तीन सदस्य हैं। पिता मनू, मां रीचू और इनका बेटा। लुधियाना के राजेश नगर इलाके में रहता है ये परिवार। 22 फरवरी 2016 को मनू और रीचू की शादी हुई। शादी के बाद इस बात का खुलासा हुआ कि इन दोनों की जन्म की तारीख एक ही है। 19 दिसंबर। अब परिवार में एक नई खुशखबरी आई।

हुआ ऐसा चमत्कार
बेटे के रूप में नन्हे मेहमान ने इनके परिवार को बढ़ाया। इस बेटे के साथ एक और बड़ी ताज्जुब वाली बात हुई। वो ये कि इसका भी जन्म 19 दिसंबर को हुआ। कुल मिलाकर अब तीनों के जन्मदिन की तारीख 19 दिसंबर हो गई। है न चौंकाने वाली बात। फिलहाल माता-पिता के जन्मदिन पर ही बेटे के जन्म लेने पर परिवार में बेहद खुशी का माहौल है।

पढ़ें इसे भी : कमरे में अचानक उड़ने लगी मेज-कुर्सियां, महिला हो गई हैरान

परिवार के लोग बता रहे हैं ऐसा
परिवार के सभी लोग इस बच्चे को बहुत भाग्यशाली बता रहे हैं। सिर्फ यही नहीं इन तीनों के जन्म में एक और करिश्मा जुड़ा है। वो है समय का। तीनों के जन्म के समय में बराबर 45 मिनट का फर्क है। 19 दिसंबर को ही सुबह ठीक 8 बजे पिता का जन्म हुआ था। फिर 19 दिसंबर को ही सुबह ठीक 8 बजकर 45 मिनट पर मां का जन्म हुआ था। इनके बाद इस 19 दिसंबर को ठीक 9 बजकर 30 मिनट पर अब बेटे का जन्म हुआ है। है न करिश्मों से भरा ये छोटा सा परिवार।   

पढ़ें इसे भी : इस अदृश्य पुल पर चलकर कहीं डर न जाइएगा आप

पंडित जी ने बताई खास बात
इस बेटे के जन्म के बाद पंडित जी ने पिता मनू को एक खास बात बताई है। वो ये कि अब उनके बेटे का नाम भी इंग्लिश के अक्षर एम से ही रखा जाए, तो वो ज्यादा अच्छा रहेगा। पिता मनू ने भी उनकी इस बात को माना और ऐसा ही किया। वैसे अब देखते हैं कि इस परिवार में जब अगला चौथा सदस्य आएगा तो क्या वो भी इस पूरी पंरपरा पर खरा उतरेगा।

पढ़ें इसे भी : दुनिया के 5 सबसे खतरनाक स्विमिंग पूल

Weird News inextlive from Odd News Desk

 

Weird News inextlive from Odd News Desk