-मैदान को समतल करने के लिए डाली जा रही मिट्टी

-बीच में तार लगा की जा रही है हरियाली

Meerut : नौचंदी मेले की तैयारियों ने गति पकड़ ली है। नगर निगम कर्मचारी मैदान को समतल कर रहे हैं। मैदान के बीच में तार को लगाकर हरियाली की जा रही है। एक सप्ताह मेले का उद्घाटन होना है।

दुकानों को रंगा जा रहा है

मेले में लगने वाली पक्की दुकानों को पीले रंगी की पुताई से रंगा जा रहा है। वहीं दुकानों पर शटर भी लगाया जा रहे हैं।

पटेल मंडप में होंगे कार्यक्रम

पटेल मंडप पर कार्यक्रम होना निश्चित हो गया है। पीडब्ल्यूडी ने नगर निगम को रिपोर्ट सौंप दी है। रिपोर्ट आने के बाद नगर निगम ने उसकी मरम्मत का काम तेज कर दिया है। क्योंकि एक सप्ताह बाद मेले का उद्घाटन किया जाएगा।

29 से कटेगी पर्ची

सोमवार को नगर निगम की बोर्ड बैठक होने के बाद मंगलवार से मेले में लगने वाली दुकान, झूले, साइकिल स्टैंड के ठेका छोडने का काम शुरू कर दिया जाएगा।

नौचंदी मेले की तैयारी का काम तीन अप्रैल से पहले कर लिया जाएगा। अधिकारियों को काम में तेजी लाने के लिए कहा है।

-हरिकांत अहलूवालिया महापौर