नौचंदी, सरयू एक्सप्रेस, जौनपुर पैसेंजर ट्रेनें अब प्रयागघाट से रवाना होंगी

13 फरवरी से पांच जोड़ी ट्रेनें इलाहाबाद जंक्शन से प्रयाग घाट होंगी शिफ्ट

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: जल्द ही इलाहाबाद जंक्शन से ट्रेनों का लोड कुछ कम हो जाएगा। 13 फरवरी से पांच जोड़ी ट्रेनों को प्रयागघाट स्टेशन पर शिफ्ट किया जाएगा। इलाहाबाद जंक्शन से चलने वाली नौचंदी एक्सप्रेस, सरयू एक्सप्रेस, हरिद्वार एक्सप्रेस, मनवर संगम एक्सप्रेस, इलाहाबाद-जौनपुर पैसेंजर अब प्रयागघाट स्टेशन से चलेंगी। हालांकि इनका स्टॉपेज इलाहाबाद जंक्शन पर भी होगा। मनवर संगम एक्सप्रेस जंक्शन पर नहीं रूकेगी।

जंक्शन पर कम होगा बोझ

जंक्शन पर ट्रेनों का बोझ कम करने का प्रयास काफी दिनों से किया जा रहा था। प्रयागघाट स्टेशन नए रूप में डेवलप होने और उत्तर रेलवे से परमिशन मिलने के बाद ट्रेनों को शिफ्ट करने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। जल्द ही सुबेदारगंज स्टेशन पर भी कुछ ट्रेनों को शिफ्ट किया जाएगा। इसके अलावा कानपुर-प्रयाग एक्सप्रेस, चंडीगढ़-प्रयाग ऊंचाहार एक्सप्रेस, कानपुर सेंट्रल-प्रयाग पैसेंजर भी प्रयागघाट से चलेगी।