गुरदासपुर (एएनआई)। पंजाब प्रदेश कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने शनिवार को करतारपुर कॉरिडोर पहुंचे। गुरुद्वारा करतारपुर साहिब मत्था टेकने पहुंचे नवजोत सिंह सिद्धू का यहां पर वार्म वेलकम हुआ। इस दाैरान नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि पाक प्रधानमंत्री इमरान खान मेरे बड़े भाई की तरह हैं। उन्होंने मुझे बहुत प्यार दिया है। इस बयान के बाद वह भारतीय जनता पार्टी के निशाने पर आ गए। भाजपा के ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट के मुताबिक भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि आज सिद्धू ने इमरान खान को बड़ा भाई कहकर संबोधित किया। वही हुआ जिसका डर था। ये करोड़ों हिंदुस्तानियों के लिए चिंता का विषय है। इतना नहीं उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी का ये एक प्रकार का तरीका है। सलमान खर्शीद, मणिशंकर अय्यर, राशिद अल्वी और इन सबके ऊपर राहुल गांधी, ये सभी हिंदू और हिंदुत्व को गाली देते हैं। वहीं सिद्धू पाकिस्तान के हित में बयान देते हैं। ये कोई इत्तेफाकन नहीं है।

करतारपुर कॉरिडोर चेक पोस्ट पर पहुंचे सिद्धू
बता दें कि पंजाब प्रदेश कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू शनिवार को पाकिस्तान के करतारपुर में गुरुद्वारा दरबार साहिब के दर्शन करने के लिए गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक में करतारपुर कॉरिडोर के एकीकृत चेक पोस्ट पर पहुंचे। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल में गुरुवार को करतारपुर साहिब का दौरा करने वाले राज्य के कैबिनेट मंत्रियों के प्रतिनिधिमंडल में सिद्धू का नाम शामिल नहीं होने के बाद पंजाब कांग्रेस में फिर से हड़कंप मच गया। करतारपुर कॉरिडोर, जो पाकिस्तान में गुरुद्वारा दरबार साहिब, सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव के अंतिम विश्राम स्थल, को गुरदासपुर जिले में डेरा बाबा नानक मंदिर से जोड़ता है, बुधवार को फिर से खुल गया।
नवजोत सिंह पहले भी कर चुके हैं इमरान की तारीफ
एक बड़े फैसले में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने 17 नवंबर से करतारपुर कॉरिडोर को फिर से खोलने का फैसला किया। इसे कोविड-19 महामारी के मद्देनजर बंद कर दिया गया था। वीजा मुक्त 4.7 किलोमीटर लंबा गलियारा भारतीय सीमा को पाकिस्तान में गुरुद्वारा दरबार साहिब से जोड़ता है। यह 2019 में चालू हो गया। इससे पहले पाकिस्तान की इमरान खान सरकार ने क्रिकेटर से नेता बने नवजोत सिंह सिद्धू की दोनों देशों के बीच सिख तीर्थ स्थल करतारपुर साहिब के लिए कॉरिडोर खोलने में उनकी भूमिका के लिए प्रशंसा की। पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान और सिद्धू के बीच संबंध 2018 में तब चर्चा में आए जब सिद्धू पाकिस्तान के पीएम के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए।

National News inextlive from India News Desk