-चैत्र नवरात्र की सप्तमी पर महाकाली स्वरूप में सुसज्जित की गई मां कल्याणी और मां ललिता देवी

मंदिर के परिसर में मुंडन व कर्ण छेदन संस्कार के साथ मां भगवती को निशान चढ़ाने वालों का दिनभर तांता लगा रहा

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: चैत्र नवरात्र की सप्तमी तिथि पर देवी धामों में जप-तप व अनुष्ठान का सिलसिला तेज रहा। जहां शुक्रवार का दिन होने की वजह से मां अलोपशंकरी व मां कल्याणी देवी मंदिर के परिसर में मुंडन व कर्ण छेदन संस्कार के साथ मां भगवती को निशान चढ़ाने वालों का दिनभर तांता लगा रहा। वहीं प्रधान पुजारी पं। सुशील कुमार पाठक की अगुवाई में मां कल्याणी का श्रृंगार महाकाली स्वरूप में किया गया तो मां ललिता देवी मंदिर में पुजारी शिवमूरत मिश्रा की देख-रेख में मां के एक हाथ में खप्पर व दूसरे में खड्ग धारण कराया गया।

आज होगा कन्याओं का पूजन

मां कल्याणी देवी मंदिर में शनिवार को अष्टमी तिथि पर मां को पांच क्विंटल हलुवे का भोग लगाया जाएगा। इसी तरह मां कल्याणी व मां ललिता देवी प्रबंध समिति की ओर से क्रमश: 108-108 कन्याओं का पूजन दोपहर एक बजे किया जाएगा।