कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। नवरात्रि की शुरुआत होने में बस दो दिन बचे है। इसके लिए घर-घर में अभी से तैयारी शुरु हो गई है। नौ दिनों तक चलने वाले इस पर्व की शुरुआत में कलश की स्थापना की जाती है। कलश स्थापना करते समय आपको सावधानी रखनी चाहिए। इन नौ दिनों में भक्त पूरी श्रद्धा से मां की भक्ति में लग जाते हैं। जानते हैं उन पूजन सामग्री के बारे में जिसकी जरूरत आपको पूजा के दौरान पड़ सकती है.

पूजन सामग्री
रोली, मौली, केसर, सुपारी, चावल, जौ, सुगन्धित पुष्प, इलायची, लौंग, पान, सिन्दूर, श्रृगांर सामग्री, दूध, दही, शहद, गंगाजल, शक्कर, शुद्ध घी, जल, वस्त्र, आभूषण, बिल्व पत्र, यज्ञोपवीत, तांबे का कलश, पंचपात्र, दूब, चन्दन, इत्र, चौकी, बिछाने वाला लाल वस्त्र, दुर्गा जी की प्रतिमा, फल, धूप-दीप, नैवेध, अबीर, गुलाल, पिसी हल्दी, जल, शुद्ध मिट्टी, थाली, कटोरी, नारियल, दीपक, रूई आदि।

Navratri 2020: नवरात्रि में अपनी राशि अनुसार कीजिए माँ दुर्गा के नौ रूपों की उपासना, मिलेगा विशेष फल

कैसे करें कलश स्थापन
सर्वप्रथम एक चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर, चौकी के समक्ष कलश स्थापना के लिए मिट्टी की वेदी बनायें। जिसमें भीगे हुये जौ के दाने बिखेर दें, वेदी के बीच में कलश स्थापना से पूर्व एक अष्टदल कमल बनायें, कलश के अन्दर तीर्थ जल भर दें, उसके ऊपर पंच पल्लव लगाकर उस पर किसी मिट्टी के पात्र में चावल भरकर रख दें, कलश के कण्ठ में कलावा बांधे इसके बाद सूखे नारियल को लाल कपड़े में लपेट कर कलश के ऊपर रखें कटोरे में रख दें, नारियल को सीधा खड़ा करके रखना है।

Sharad Navratri 2020 Live Aarti-Darshan: इस नवरात्रि दिव्‍य शक्तिपीठों से करें मां दुर्गा के लाइव दर्शन व आरती

हवन
नवरात्र व्रत एवं उपासना के बाद नवमी के दिन हवन करें। हवन साम्रगी में जौ काले तिल एवं चावल मिलायें।

Navratri 2020: 17 अक्टूबर से नवरात्रि प्रारंभ, जानें कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

विसर्जन
बायें हाथ में चावल लेकर दाहिने हाथ से देवी-देवताओं पर छिड़कते हुये मन में लक्ष्मी, कुंबेर, इष्टदेवी से प्रार्थना करें कि मेरे यहां निवास करो एवं मुझे आशीर्वाद एवं साधना की, उपासना की, पूजा की सफलता प्रदान करते हुये अपने स्थान को गमन करें।

व्रत का पारण
(पूजित साधना सामग्री का विसर्जन) नवरात्र पूजा का विजयदशमी के दिन समस्त पूजन सामग्री का किसी जलाशय में विसर्जन के साथ समापन करें।

कैसे करें पूजा
सर्वप्रथम बायें हाथ में जल लेकर दाहिने हाथ से अपने ऊपर छिड़कें उसके बाद आचमन करें, उसके बाद दिग्बन्ध करें।

Navratri 2020: जानें नवरात्रि के किस दिन पहने जाते हैं कौन से रंग के कपड़े, सारी मनोकामनाएं होती है पूरी

गणपति पूजन
सामने पट्टे पर सफेद वस्त्र बिछा कर, स्वास्तिक बना कर पुष्प का आसन बनाकर गणपति की प्रतिमा स्थापित करें, हाथ में चावल लेकर गणपति का आवाहन करते हुये संकल्प लें और अपनी पूजा आरम्भ करें, अन्त में आरती करें। देवताओं के सम्मुख 14 बार आरती उतारने का विधान है, आरती के बाद पुष्पांजलि देकर शंख का जल, तांबे के पात्र में भरा जल सभी पर छिड़कें, प्रदक्षिणा करें, नमस्कार करें। अन्त में क्षमा प्रार्थना के बाद फिर प्रदक्षिणा कर निम्न मंत्र के साथ अर्पण करेंः-

मंत्रः- ऊँ ऐं ह्ीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे।

Happy Sharad Navratri 2020 Wishes, Images, Status: नवरात्रि की पावन शुभकामनाएं सभी अपनों को भेजें और बांटें माता का आशीर्वाद

ज्योतिषाचार्य पं राजीव शर्मा
बालाजी ज्योतिष संस्थान,बरेली।