नई दिल्ली (एएनआई)। भारतीय नाैसेना ने अपने सात कर्मियों को कथित रूप से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों को संवेदनशील सूचनाएं लीक करते हुए पकड़े जाने के तुरंत बाद नौसेना कर्मियों द्वारा फेसबुक के उपयोग पर बैन लगा दिया है। इसके अलावा, नौसेना ने नौसेना के ठिकानों, डॉकयार्ड और युद्धपोतों पर स्मार्टफोन के उपयोग को भी बैन कर दिया है।

संवेदनशील जानकारी लीक करने के तुरंत बाद लिया फैसला

नौसेना के अधिकारियों ने कहा कि नौसेना द्वारा 7 कर्मियों को सोशल मीडिया पर दुश्मन की खुफिया एजेंसियों को संवेदनशील जानकारी लीक करने के तुरंत बाद कठोर कदम उठाया गया है। नौसेना द्वारा जारी एक इंटरनल मैसेज में कहा गया है कि मैसेजिंग एप्स, नेटवर्किंग और ब्लॉगिंग, कंटेंट शेयरिंग, होस्टिंग, ई-कॉमर्स साइट्स पर बैन की तैयारी है।

10 दिन पहले 7 नौसेना कर्मियों को गिरफ्तार किया गया था

बता दें कि 10 दिन पहले आंध्र प्रदेश पुलिस ने पाकिस्तानी खुफिया गुर्गों द्वारा सोशल मीडिया पर चलाए जा रहे एक जासूसी रैकेट का भंडाफोड़ किया था। इसमें 7 भारतीय नौसेना कर्मियों को विशाखापट्टनम, करवर और मुंबई से गिरफ्तार किया गया था। नौसेना के अधिकारियों ने कहा कि सोशल मीडिया और अन्य नेटवर्किंग साइटों के उपयोग को लेकर कर्मियों पर पहले भी प्रतिबंध लगाए गए थे।

National News inextlive from India News Desk