मुंबई (पीटीआई)। एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक लगातार नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अफसर समीर वानखेड़े पर हमला बोल रहे हैं। अब नवाब मलिक ने मंगलवार को एनसीबी के अधिकारी समीर वानखेड़े पर अवैध फोन टैपिंग का आरोप लगाया और घोषणा की कि वह अधिकारी के कारनामों का एक पत्र एजेंसी प्रमुख को सौंपेंगे। अपने दामाद की गिरफ्तारी के बाद समीर वानखेड़े को निशाना बनाने वाले नवाब मलिक ने कहा, "समीर वानखेड़े मुंबई और ठाणे में दो लोगों के माध्यम से कुछ लोगों के मोबाइल फोन को अवैध रूप से इंटरसेप्ट कर रहे है।" उन्होंने यह भी दावा किया कि समीर वानखेड़े ने पुलिस से उनके परिवार के सदस्य का कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) मांगा था।

समीर वानखेड़े का दावा दामाद समीर खान की गिरफ्तारी से बाैखलाए हैं नवाब

समीर वानखेड़े ने सोमवार को मुंबई की एक अदालत को सौंपे गए अपने हलफनामे में दावा किया कि वह गिरफ्तारी के खतरे में है क्योंकि यह ईमानदार और निष्पक्ष जांच करने के लिए कुछ निहित स्वार्थों के अनुरूप नहीं है। अधिकारी ने यह भी दावा किया था कि उन्हें एक प्रसिद्ध राजनीतिक व्यक्ति (मलिक) द्वारा व्यक्तिगत रूप से लक्षित किया जा रहा है। इसकी सिर्फ एक ही वजह है कि एनसीबी ने इस व्यक्ति के दामाद समीर खान को गिरफ्तार किया था।

मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि एजेंसी के डीजी एस एन प्रधान को भेज रहे पत्र

नवाब मलिक ने कहा कि वह 'एनसीबी में किसी के द्वारा समीर वानखेड़े की विभिन्न अवैध गतिविधियों के बारे में लिखा गया पत्र' एजेंसी के डीजी एस एन प्रधान को भेज रहे हैं। नवाब मलिक ने इस मामले में ट्वीट कर कहा कि हम इस मामले में जांच की मांग करते हैं। मंत्री ने कहा कि एनसीबी को इस पत्र में 26 आरोपों की जांच करनी चाहिए, जिसमें दावा किया गया है कि ड्रग विरोधी एजेंसी द्वारा 'जबरन वसूली रैकेट' तेजी से चलाया जा रहा है।

National News inextlive from India News Desk