पाकिस्तान के प्राइम मिनिस्टर नवाज शरीफ नरेंद्र मोदी के शपथग्रहण समारोह में शामिल होंगे.   जियो न्यूज के मुताबिक नवाज ने मोदी का न्योता एक्सेप्ट कर लिया है. और अब वो 26 मई को नरेंद्र मोदी के शपथग्रहण सेरेमनी में शामिल होने आएंगे. नवाज का कार्यक्रम सिर्फ एक दिन का होगा.

थोड़ा हम चलें थोड़ा तुम बढ़ो की तर्ज पर मोदी के इनविटेशन को शरीफ ने कबूल लिया है. मोदी ने पहल की है तो शरीफ भी पीछे दिखना नहीं चाहते. शरीफ 26 मई को इंडिया आएंगे. उनका यह दौरा छोटा होगा, लेकिन लम्हा ऐतिहासिक होगा.  इंटरेस्टिंग फैक्ट यह है कि यह पहला मौका होगा जब कोई पाकिस्तानी प्राइम मिनिस्टर भारतीय पीएम की ओथ सेरेमनी का हिस्सा बनेगा.

नवाज शाम को मोदी का डिनर अटेंड करेंगे.  अगले दिन की बातचीत के लिए वो रुकेंगे या नही इस पर असमंजस है. पिछले दो दिनों से भारत और पाकिस्तान में ये चर्चा गर्म थी कि पाक पीएम भारत के भावी प्रधानमंत्री का न्योता कबूलेंगे या नहीं. लेकिन आखिर दो दिन तक की गहमागहमी के बाद नवाज ने मोदी का न्योता एक्सेप्ट कर ही लिया है. पिछले लंबे समय से इंडिया पाकिस्तान की सरहदों पर दोनों देशों के पर्सनल कांफ्लिक्टस की वजह से तनातनी का माहौल बना हुआ है. इस लिहाज से भी पाकिस्तानी पीएम का भारत आना एक हिस्टॉरिकल मोमेंट माना जा रहा है.

International News inextlive from World News Desk