मुंबई (मिड-डे)। इस साल जनवरी में नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर लेट 'शिव सेना' सुप्रीमो बालासाहेब ठाकरे की बायोपिक ठाकरे की रिलीज से पहले ही इसके प्रोड्यूसर संजय राउत ने अनाउंस कर दिया था कि इसको दो पाट्र्स में रिलीज किया जाएगा। इस फिल्ममेकर ने इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा था कि इस करिश्माई और कॉन्ट्रोवर्शियल लीडर की जिंदगी को एक मूवी में दिखा पाना बड़ा चैलेंज है। हालांकि, बीते कुछ दिनों से ऐसे र्यूमर्स थे कि अभिजीत पानसे के डायरेक्शन में बनी इस मूवी का सीक्वल ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है।

स्क्रिप्ट पर चल रहा है काम

इस बारे में जब नवाज से बात की गई तो उन्होंने यकीन दिलाया कि इस सीक्वल की स्क्रिप्ट पर टीम काम कर रही है। उनका कहना था, 'शुरुआत से ही साफ था कि यह मूवी दो पाट्र्स में बनेगी, ऐसे में इसके बंद होने का सवाल ही नहीं खड़ा होता। पहली मूवी को अच्छा रिस्पांस भी मिला था। इसकी स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है। कुछ महीनों पहले मेरी संजय राउत से बात हुई थी और उन्होंने मुझे यकीन दिलाया था कि इसका दूसरा पार्ट जरूर बनेगा। फिलहाल वे लोग बिजी हैं और मैं भी अपनी मूवीज से बंधा हंू। कैरेक्टर में खुद को उतारने में मुझे वक्त लगेगा इसलिए इसकी शूटिंग शुरू होने में अभी टाइम लग सकता है।'

ताकि बेटी भी देख सके उनकी मूवीज

अपनी अगली मूवी मोतीचूर चकनाचूर, जो एक रोमांटिक कॉमेडी है, में नवाज, अथिया शेट्टी के साथ नजर आने वाले हैं। इस एक्टर ने बताया कि एक लाइट-हार्टेड मूवी करने का फैसला उन्होंने ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस बेस तक पहुंचने के लिए बहुत सोच-समझकर लिया है। उनके मुताबिक, 'मेरी ज्यादातर मूवीज ए-रेटेड हैं। ऐसे में फैमिली ऑडियंस उन्हें नहीं देख सकती, मेरी बेटी (शोरा) भी नहीं, इसलिए मैं ऐसी मूवीज कर रहा हंू जिन्हें वह भी देख सके। मेरी अगली मूवी बोले चूडिय़ां भी ऐसी ही होगी।'

sonil.dedhia@mid-day.com

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk