- अड़की के पोटा गांव के जंगल में दोनों ओर से चलीं ताबड़तोड़ गोलियां

- छापामारी जारी, मुरहू में एसपी कर रहे कैंप

- एक उग्रवादी के पकड़े जाने की भी सूचना

-----------

खूंटी : अड़की थाना क्षेत्र के पोटा गांव के जंगल में शुक्रवार सुबह पुलिस और पीएलएफआइ (पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया) के उग्रवादियों के बीच जमकर मुठभेड़ हुई। आमने-सामने की भिड़ंत में जवानों ने पीएलएफआई के एक हार्डकोर उग्रवादी को मार गिराया। उसका शव मुरहू थाना में रखा गया है। फिलहाल उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। संभावना जताई जा रही है कि मारा गया उग्रवादी प्रभु सहाय बोदरा दस्ते का महादेव मुंडा है। मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने एक कारबाइन, दो रायफल, एक पिस्टल, गोलियां व अन्य सामग्री बरामद की है। घटना की पुष्टि आरक्षी अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा ने की है।

दो-तीन से टिका था दस्ता

एसपी ने बताया कि एरिया कमांडर प्रभु सहाय बोदरा और पटु नाग का दस्ता दो-तीन दिनों से लगातार ठेकेदारों और व्यवसायियों का भयादोहन कर रहा था। इसे लेकर दो टीमों का गठन किया गया था। एक टीम का नेतृत्व एसडीपीओ रणवीर सिंह कर रहे थे और दूसरी टीम का नेतृत्व जगुआर के इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार कर रहे थे। पोटा के जंगल में उग्रवादियों से आमने-सामने मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से गोलियां चलीं। उग्रवादियों की ओर से तीस से चालीस चक्र और पुलिस की ओर से 50 से 60 चक्र गोलियां चलीं। पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी भाग निकले। एसपी ने दावा किया कि एक और उग्रवादी को गोली लगी है।

-------

बरामद सामान

01 कारबाइन

02 देसी राइफल

02 पिस्टल

02 मैग्जीन

31 कारतूस

02 बाइक

03 मोबाइल

4.5 हजार कैश