- चुटिया की मचकुंद टोली में रहते हैं निरंजन महतो

- 15 दिनों के अंदर पैसा पहुंचाने का आदेश

- नहीं तो जान से मारने की धमकी

- चुटिया थाना में दर्ज कराया गया है मामला

RANCHI: पीएलएफआई का मेंबर कहकर चुटिया के मचकुंद टोली निवासी सह जदयू नेता फ्ख् वर्षीय निरंजन महतो को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी क्ख् जून को ही निरंजन महतो के मोबाइल नंबर पर मिली थी, लेकिन निरंजन महतो ने इस मामले को हल्के में लिया। जब दोबारा कॉल आया तो उसने चुटिया थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

क्या है प्राथमिकी में

निरंजन महतो ने कहा है कि उसे दो-दो तालाब के सौंदर्यीकरण का काम मिला है। कॉलर ने कहा कि वह पीएलएफआई का आदमी है। उसे रंगदारी चाहिए। यदि रंगदारी क्भ् दिनों के अंदर नहीं मिली तो वह परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे। कॉलर ने अर्थी उठाने की बात भी कही। जब कॉलर से नाम और पता पूछा तो उसने फोन काट दिया। चुटिया थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।