-औरंगाबाद में नक्सलियों ने मजदूरों को बनाया बंधक

patna@inext.co.in

AURANGABAD/PATNA : नक्सल प्रभावित मदनपुर थाना के चरैया के पास नक्सलियों ने दो जेसीबी मशीन में आग लगा दी. वारदात बुधवार रात की है और वजह लेवी की मांग है. एक जेसीबी सड़क निर्माण कार्य में लगी थी और दूसरी तालाब की खुदाई में. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत नवाडीह से मुरगड़ा तक करीब ढाई किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण हो रहा है. रात में जेसीबी मशीन चरैया के पास विद्यालय परिसर में खड़ी थी. बुधवार रात 11 बजे के करीब 15-20 नक्सली पहुंचे. चालक सोना अंसारी को मारपीट कर कब्जे में लिया. सो रहे मजदूरों के साथ चालक को स्कूल के एक कमरे में बंद कर दिया और जेसीबी मशीन पर पेट्रोल छिड़क आग लगा दी. उसके बाद नारेबाजी (भाकपा माओवादी जिंदाबाद, लेवी नहीं तो काम नहीं) करते हुए भाग निकले.

पुलिस वर्दी में थे नक्सली

चालक और मजदूर किशोर ¨बद, रीना देवी, बोस ¨बद आदि ने बताया कि नक्सली पुलिस की वर्दी में थे. सड़क निर्माण कराने वाले ठेकेदार सच्चिदानंद सिंह और संजय सिंह हैं. सच्चिदानंद सिंह ने बताया कि जेसीबी मशीन दो महीने पहले खरीदी गई थी. नक्सलियों ने लेवी की मांग नहीं की थी और न ही कोई पत्र दिया था. एसपी दीपक वर्णवाल के साथ एएसपी (अभियान) राजेश कुमार सिंह, सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी एसडी त्रिपाठी आदि मौका-मुआयना किए.