कांकेर में नक्सली हमला

शनिवार को छत्तीसगढ़ के सुकमा में जोरदार हमला करके 7 जवानों को मौत के घाट उतारने के बाद आज सोमवार की सुबह नक्सलियों ने कांकेर में एक बीएसएफ चौकी पर हमला कर दिया. इस हमले में बीएसएफ का एक जवान शहीद हुआ है. दोनों ओर से चलती भारी गोलीबारी के बीच सेना को नक्सलियों के तीन आईईडी बम मिले हैं. इसके साथ ही सेना ने जवाबी कार्रवाई में एक नक्सली को ढेर कर दिया. मुठभेड़ में शहीद जवान के शव को हेलीकॉप्टर द्वारा जगदलपुर जिला मुख्यालय लाया जाएगा जहां शहीद को श्रद्धांजली अर्पित की जाएगी.

सुबह छह बजे हुआ हमला

नक्सलियों ने कांकेर के छोटा बेतिया में लगे बीएसएफ कैंप को सुबह छह बजे अपना निशाना बनाया. यह हमला प्रतिबंधित नक्सल संगठन सीपीआई-एम अल्ट्रा द्वारा किया गया है. कांकेर के एसपी जिंतेद्र सिंह मीना ने बताया कि आज सुबह छह बजे नक्सलियों ने छोटा बेतिया क्षेत्र में गोलियां चलाना शुरु कर दिया. सेना के जवानों के साथ कुछ देर चली भीषण गोलीबारी के बीच बीएसएफ हेड कांस्टेबल घायल हो गए. थोड़ी देर बाद ही नक्सली भागकर जंगल में गायब हो गए.

रविवार को भी हुआ हमला

इससे पहले नक्सलियों ने शनिवार एवं रविवार को दो हमले किए. शनिवार को हुए हमले में नक्सलियों ने सात एसटीएफ जवानों को मौत के घाट उतार दिया. यह एक काफी बड़े स्तर का नक्सली हमला था जिसमें दस पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. इसके बाद रविवार को हुए हमले में नक्सलियों ने खनन कार्य में बाधा डालने का प्रयास किया. इस हमले में करीब दो दर्जन से ज्यादा वाहनों को आग लगा दी गई. लेकिन इस हमले में कोई भी घायल नहीं हुआ है.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk