कानपुर। भारत में पहली बार एनबीए मैच खेलने जा रही सेक्रेमेंटो किंग्स की टीम ने बुधवार को दुनिया के सात अजूबों में शामिल ताजमहल का दीदार किया। सेक्रेमेंटो किंग्स टीम के मालिक विवेक रानादीव भारतीय मूल के हैं, मगर रहते अमेरिका में हैं। ऐसे में जब वह अपनी टीम के साथ भारत में एनबीए मैच देखने आए तो उन्होंने पूरे स्काॅड को ताज का दीदार करवाया।
nba india games 2019: पहली बार भारत में खेलने आई nba टीम सेक्रेमेंटो किंग्स ने ताज का किया दीदार
सोशल मीडिया पर छाईं फोटोज
सेक्रेमेंटो किंग्स के अफिशल टि्वटर अकाउंट पर टीम के ताज टूर की कुछ तस्वीरें पोस्ट की गई हैं। एक तस्वीर में जहां पूरे स्काॅड ने ताज के सामने खड़े होकर फोटो खिंचवाई वहीं दूसरी फोटो में खिलाड़ियों का टीका लगाकर ताज में स्वागत किया गया।


भारत में पहली बार एनबीए मैच
भारत में पहली बार एनबीए मैच होने जा रहा है। साल 2018 में नेशनल बाॅस्केटबाॅल एसोसिएशन ने घोषणा की थी कि अक्टूबर 2019 में दो एनबीए टीमें इंडियाना पेसर्स और सेक्रेमेंटो किंग्स भारत में मैच खेलेंगी। ये मैच 4 और 5 अक्टूबर को मुंबई में खेल जाएंगे।


भारत में कहां खेले जाएंगे मैच
एनबीए के यह दोनों मैच मुंबई के वर्ली स्थित NSCI SVP स्टेडियम में खेले जाएंगे। ये मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे खेले जाएंगे। 4 तारीख वाला मैच तो फैंस नहीं देख सकते मगर 5 तारीख को फैंस टिकट लेकर मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।