मुंबई (एएनआई)। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने तीन अलग-अलग ड्रग बस्ट में पांच लोगों को हिरासत में लिया है। इसमें एक सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स मामले से जुड़ा है। एनसीबी अधिकारी के अनुसार, राहिल विश्राम नाम के एक व्यक्ति को गुरुवार को हिमाचल प्रदेश से 1 किलो फाइन चरस के साथ हिरासत में लिया गया है।यह हाई क्वालिटी नशीली ड्रग्स है और इसकी कीमत ब्लैक मार्केट में काफी ज्यादा है। इसके साथ ही उसके पास से 4.5 लाख रुपये नकद बरामद हुए हैं।

राहिल विश्राम सुशांत ड्रग मामले में अन्य आरोपियों से सीधे जुड़ा

अधिकारी ने कहा कि राहिल विश्राम, सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग मामले में अन्य आरोपियों से सीधे जुड़ा है। उससे पूछताछ की जा रही है। इस बीच एनसीबी ने एक हाई ग्रेड बड रिकवरी में तीन व्यक्तियों को हिरासत में लिया, यह एक महंगी नारकोटिक्टस ड्रग है। हालांकि अधिकारियों ने कहा कि यह मामला अभिनेता से जुड़े ड्रग्स मामले से सीधे जुड़ा नहीं है। गुरुवार को एक अलग मामले में ड्रग्स के साथ एक अन्य व्यक्ति को भी मुंबई में पकड़ा गया।

ड्रग एंगल सामने आने के बाद से एनसीबी मामले की जांच में जुटी

बता दें एनसीबी सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग एंगल सामने आने के बाद से मामले की जांच में जुटी है। रिया चक्रवर्ती और उसके भाई के अलावा अब तक 10 से अधिक लोग हिरासत में लिए जा चुके हैं। सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को मुंबई स्थित घर पर मृत पाए गए थे। इसके बाद 28 जुलाई को सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ सुशांत के पिता केके सिंह द्वारा बिहार में एफआईआर दर्ज कराई गई है। सीबीआई भी मामले की जांच कर रही है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk