देहरादून: एनसीसी 29 बटालियन के कैडेट्स ने स्वच्छता पखवाड़ा के तहत 2 अक्टूबर तक गांधी पार्क को गोद ले लिया है। कैडेट्स इस दौरान पार्क की सफाई व्यवस्था संभालेंगे, फ्राइडे को स्वच्छता पखवाड़ा समारोह के तहत कैडेट्स ने स्वच्छता की शपथ भी ली। फ्राइडे को गांधी पार्क में आयोजित कार्यक्रम में मेयर सुनील उनियाल गामा और मसूरी विधायक गणेश जोशी बतौर चीफ गेस्ट शामिल हुए। उन्होंने एनसीसी कैडेट्स की सफाई को लेकर पहल के लिए एप्रिशेएट किया और कैडेट्स को नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे प्लास्टिक मुक्त अभियान की जानकारी भी दी। विधायक गणेश जोशी ने कहा कि मात्र एक दिन शपथ लेने से स्वच्छता नहीं आएगी। इसके लिए सबको जुटना होगा और हर दिन सफाई का संकल्प लेना होगा। प्रोग्राम में 29 बटालियन के कमांडिंग अफसर कर्नल सुदीप बोस ने कैडेट्स को स्वच्छता की शपथ दिलाई। एनसीसी के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर एसपी सिंह ने कहा कि सफाई को अपनी जिंदगी का हिस्सा बनाएं। इस दौरान कर्नल सौरव शाह, कर्नल केबी चंद, कर्नल करण भगत, डीबीएस प्राचार्य डा। वीसी पांडे, डीएवी एनसीसी प्रभारी मेजर अतुल सिंह, मेजर प्रदीप सिंह, डीएवी, डीबीएस, एमकेपी, एसजीआरआर समेत अन्य कॉलेजों के एनसीसी कैडेट्स मौजूद रहे।