ट्रेनों की लेटलतीफी पर उठे सवाल को लेकर जीएम ने दिया आदेश

हर घंटे ट्रेनों की टाइमिंग मॉनीटर करेंगे अधिकारी

ALLAHABAD: एनसीआर में इंट्री के साथ ही ट्रेनों की लेटलतीफी को लेकर लगातार उठ रहे सवाल को जीएम एनसीआर ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने ट्रेनों की लेटलतीफी सुधारने के लिए अधिकारियों को पंद्रह दिन का विशेष पंक्चुअलिटी अभियान चलाने का निर्देश दिया है। इसके तहत अधिकारी हर घंटे ट्रेनों की टाइमिंग मॉनीटर करने के साथ ही परिचालन व्यवस्था पर ध्यान देंगे।

पंक्चुअलिटी पर दें ध्यान

सूबेदारगंज स्थित एनसीआर मुख्यालय के विंध्य सभागार में आयोजित सेफ्टी व पंक्चुअलिटी मीटिंग में जीएम एनसीआर एमसी चौहान ने यह आदेश दिया। उन्होंने कहा कि अधिकारी व्यक्तिगत रूप से ट्रेनों की पंक्चुअलिटी को हर घंटे मॉनीटर करें। जीएम ने कहा कि पिछले वित्तीय वर्ष में एनसीआर ने टाइम पंक्चुअलिटी में 13.1 प्रतिशत का सुधार दर्ज किया है। इसे और बेहतर करने की जरूरत है।

उन्होंने पंक्चुअलिटी को प्रभावित करने वाले कारणों जैसे चैन पुलिंग, कैटल रनओवर की घटनाओं पर रोक लगाने को कहा।