- एनसीटीइ ने लेटर भेज 15 अप्रैल को प्रिंसिपल्स को बुलाया

JAMSHEDPUR(04 April):

कोल्हान यूनिवर्सिटी (केयू) के कांस्टीट्यूएंट कॉलेजों में बीएड कोर्स पर आए संकट के बीच उम्मीद की एक किरण जगी है। नेशनल काउंसिल फोर टीचर्स एजुकेशन (एनसीटीई) की ओर से विभिन्न कारणों से कोल्हान यूनिवर्सिटी के पांच कांस्टीट्यूएंट बीएड कॉलेजेज में इस कोर्स की मान्यता समाप्त करने संबंधी नोटिस जारी किया जा चुका है। कॉलेजों की ओर से की गई ऑनलाइन अपील के बाद एनसीटीई ने संबंधित कॉलेजों के प्रिंसिपल्स या उनके प्रतिनिधि को क्भ् अप्रैल को बुलाया है। उक्त डेट को एनसीटीई के समक्ष जवाब दाखिल करना होगा कि कॉलेज संचालित करने के लिए और मौका दिया जाए। मौका मिलने पर कितने समय में कौन-कौन सी कमियों को दूर कर लिया जाएगा, इसके बारे में भी विस्तार से बताना होगा। जवाब दाखिल होने के बाद एनसीटीई की ओर से लिए जानेवाले निर्णय पर इन कॉलेजेज में बीएड कोर्स का भविष्य निर्भर करेगा।

-------------------

कॉलेज की ओर से की गई अपील के जवाब में एनसीटीई की ओर से लेटर आया है। इसमें क्भ् अप्रैल को एनसीटीई ऑफिस में प्रजेंट होकर अपना पक्ष रखने को कहा गया है। ग्रेजुएट कॉलेज के बीएड भवन के लिए जी प्लस टू भवन का प्रस्ताव पहले ही भेजा जा चुका है। हमारे स्तर से अन्य कमियों को दूर करने की समय सीमा की जानकारी भी दी जाएगी।

- डॉ। उषा शुक्ला, प्रिंसिपल ग्रेजुएट कॉलेज