नई दिल्ली (पीटीआई)। बिहार एनडीए में मची सियासी उठापटक के बीच आज लोकसभा चुनाव की सीटों का बटवारा हो गया है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने दिल्ली में आज रविवार को संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस की। अमित शाह ने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर सहमति से अंतिम फैसला हो गया है। इसमें अब भाजपा और जद (यू) 17- 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

पासवान को राज्यसभा भेजा जा सकता

वहीं रामविलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) छह सीटों पर उम्मीदवारों को उतारेगी। इसके साथ केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को राज्यसभा भेजा जा सकता है। इस दौरान जदयू अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान समेत बिहार एनडीए के अन्य कई नेता मौजूद थे।

बिहार : जदयू के काफिले पर हमला

National News inextlive from India News Desk