वक्ती सुकून जैसा है विकल्प
हो सकता है कि एक अजनबी को किराए पर लेना और गले लगाना भले ही सामाजिक जीवन के आदर्शों के हिसाब से सही ना लगता हो पर ये सच है कि अब ऐसे पेशेवर हगर्स उपलब्ध हैं जो आपकी तन्हाई में कुछ लम्हों के लिए रंग भर सकते हैं। अब भाड़े पर ऐसे लोग मिल सकते हैं जो आपकी समस्या का समाधान कर दें। £ 40 से £ 53 के बीच किराया दीजिये और किसी भी लिंग के एक सदस्य को गले लगाने के लिए हासिल कर लीजिए। ये ट्रेंड आजकल चरम पर है।

आपकी इच्छा के अनुसार सहारा देते हैं किराये के हगर्स
अपने आप के पास बहुत पैसे नहीं हैं और आप बहुत खुले विचारों के भी नहीं हैं तो आपको ऐसे भी साथी उपलब्ध हो सकते हैं जो आपके साथ कम शुल्क में वक्त बिताने को राजी हो जाते हें और खरीदारी के लिए जाते हैं, खाना खाते हैं या सिर्फ आपके साथ कुछ वक्त बिताते हैं। संयुक्त राज्य अमेरिका के न्यू जर्सी में ऐसी कंपनी है जो आपके मन को शांत करने के लिए अनुभवी हगर्स किराये पर उपलब्ध कराती है। 

professional huggers

अकेलेपन की समस्या से जूझने में मिलती है मदद
इस कंपनी की एक वेबसाइट भी है जो बताती है कि टच थेरेपी से कई उल्लेखनीय लाभ होते हैं और ये एक वैकल्पिक चिकित्सा है। कंपनी का का कहना है कि उनका मिशन अकेलेपन को दूर करने के लिए है और यह एक आदर्शवादी तरीका है जो बातचीत के माध्यम से लोगों को इससे छुटकारा दिलाता है। ये प्रोफेशनल हगर्स अवसाद, चिंता और तनाव सभी को एक अनोखे चिकित्सीय टच के साथ सुधार देते हैं। सहारा लेना हर कोई चाहता है पर सच्चा साथी आसानी से मिलना संभव नहीं होता। फिर हरेक के साथ अकेले वक्त बिताना सुरक्षित और सही है या नहीं। ऐसे में उनकी कंपनी एक आदर्शवादी साहचर्य सेवा प्रदान करती है।

inextlive from Bizarre News Desk

Weird News inextlive from Odd News Desk