मुंबई (एएनआई)। ओलंपिक गोल्ड पदक विजेता नीरज चोपड़ा की मोटापे से लड़ाई के बारे में जानने के बाद, अभिनेता अर्जुन कपूर ने भाला फेंकने वाले की सराहना करते हुए कहा कि वह सभी के लिए एक प्रेरणा हैं। अर्जुन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "मोटापे से जूझना शारीरिक और मानसिक रूप से थका देने वाला हो सकता है। यह लड़का न सिर्फ इससे उबरा है, बल्कि उसने ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने के लिए अपनी निगाहें रखी हैं। नीरज, आप मेरे और देश के लिए एक प्रेरणा हैं,"

अर्जुन भी कभी जूझ रहे थे बढ़े वजन से
टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर भारत के लिए इतिहास रचने वाले नीरज का बचपन में काफी वजन था। कथित तौर पर, 13 साल की उम्र में उनका वजन 80 किलोग्राम से अधिक था। नीरज की तरह अर्जुन भी बचपन से ही मोटापे से जूझ रहे थे। कुछ दिनों पहले ही, अर्जुन ने एक डेली न्यूज के साथ एक साक्षात्कार में मोटापे के साथ अपनी लड़ाई के बारे में बात कही थी, जिसमें उन्होंने कहा कि कैसे उनकी "अंतर्निहित स्वास्थ्य स्थिति ने हमेशा उनके लिए एक निश्चित आकार में बने रहने के लिए संघर्ष किया है"।

ये है अर्जुन की अपकमिंग मूवी
इस बीच, वर्क फ्रंट की बात करें तो, अर्जुन हॉरर-कॉमेडी 'भूत पुलिस' में अभिनेता सैफ अली खान, जैकलीन फर्नांडीज और यामी गौतम के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते हुए दिखाई देंगे। 'भूत पुलिस' में एक्‍टर अर्जुन कपूर भी शायद कुछ मजेदार रोल प्‍ले कर रहे हैं। सैफ अली खान ने अपने इंस्‍टाग्राम पर अर्जुन कपूर भी फर्स्‍ट लुक शेयर किया है। अर्जुन की तस्‍वीर के साथ सैफ ने लिखा है 'लाफ्टर के साथ अलौकिक शक्तियों के रहस्यमय द्वार खोलो! मिलिए Chiraunji से। इस फिल्‍म के पोस्‍टर्स देखकर तो ऐसा लग रहा है कि फिल्‍म रोमांच और मस्‍ती से भरी होगी।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk