नई दिल्ली (एएनआई)। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शुक्रवार को 1 अगस्त को आयोजित होने वाले स्नातक चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए होने वाली नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) एग्जाम की घोषणा की। नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (यूजी) - 2021 को 01 अगस्त (रविवार) को पेन और पेपर मोड के माध्यम से हिंदी और अंग्रेजी सहित 11 भाषाओं में आयोजित किया जाएगा। NEET की परीक्षा NTA द्वारा MBBS, BDS, BAMS, BSMS, BUMS और BHMS पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।

वेबसाइट पर उपलब्ध होगी सारी डिटेल
अधिसूचना में NET ने कहा कि टेस्ट, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया फाॅर एज, सिलेबस, क्राइटेरिया ऑफ सीट्स, एग्जामिनेशन फीस, सिटीज ऑफ एग्जामिनेशन, स्टेट कोड समेत अन्य चीजों के बारे में जानकारी शीघ्र ही अपनी वेबसाइट पर उपलब्ध होगी जब NEET (UG) 2021 के लिए आवेदन फॉर्म सबमिट करने की प्रक्रिया शुरू होगी। बता दें पिछले साल कोरोना वायरस और लाॅकडाउन की वजह से इसकी प्रक्रिया काफी लंबी चली थी।

National News inextlive from India News Desk