-नीट-2019 की काउंसिलिंग के दौरान पानी और छांव की तलाश में घूमते रहे अभ्यर्थी

PRAYAGRAJ: एसआरएन हॉस्पिटल में चल रही नीट-2019 काउंसिलिंग के दूसरे दिन भी अभ्यर्थी गर्मी से हलाकान रहे। इस दौरान वह पसीना पोंछने और पानी तलाशने में ही परेशान रहे। गुरुवार को कुल 340 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग के लिए दस्तक दी। इनमें से केवल 263 के डाक्यूमेंट और बैंक ड्राफ्ट जमा कराए गए। बाकी के कागज अधूरे होने पर उन्हें 29 जून को दोबारा बुलाया गया है। बता दें कि दूसरे दिन 4001 से 9000 रैंक के अभ्यर्थियों को बुलाया गया था।

उमस ने किया परेशान

गुरुवार सुबह हल्की बारिश के बाद तेज धूप से बढ़ी उमस ने अभ्यर्थियों को काफी परेशान किया। सभी भीषण गर्मी में झुलसते रहे। मेडिकल कॉलेज प्रशासन की ओर से खास इंतजाम नहीं होने से लोग इधर-उधर भटकने पर मजबूर भी होना पड़ा। काउंसिलिंग इंचार्ज डॉ। आरबी कमल ने बताया कि शुक्रवार को 9001 से 14000 रैंक तक की काउंसिलिंग कराई जानी है।