- बीमार होने के बाद भी नहीं हैं क्वारांटाइन

- सिविल डिफेंस के पोस्ट वार्डेन ने सीएमओ को दी जानकारी

PRAYAGRAJ: चीन के बाद कोरोना का कहर विश्व के कई देशों में फैलता जा रहा है। अब इस महामारी से बचने के लिए लोगों के पास केवल एक उपाय है, वह है अनसोशल होना, पर बहुत से लोग इसको गंभीरता से नहीं लेते। ऐसा ही एक मामला फाफामऊ में प्रकाश में आया। जहां सऊदी अरब के ओमान से आये दो युवकों ने बीमार होने के बावजूद अपने आप को क्वारंटाइन नहीं किया और न ही किसी भी प्रकार की जांच करायी। अब आसपास के लोग दहशत में है। सिविल डिफेंस के पोस्ट वार्डेन ने स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना दी तो सीएमओ के निर्देश पर विभाग की टीम एक्टिव हुई।

सूचना के बाद, एक्टिव हुआ हेल्थ डिपार्टमेंट

सिविल डिफेंस के पोस्ट वार्डेन भरत लाल पाल ने सीएमओ को बताया कि करीब 10-12 दिन पहले फाफामऊ के वैशाली गेस्ट हाउस की बगल वाली गली में स्थित घर में ओमान से आए दो युवक रह रहे हैं। जिनमें एक की हालत खराब है। पूरा मोहल्ला दहशत में है। इनमें से किसी को भी 14 दिन के लिए अलग से नहीं रखा गया है। दोनों युवक सीधे घर में आ गए हैं और लोगों से मिलजुल रहे हैं। पोस्ट वार्डेन की सूचना पर सीएमओ ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पूरे परिवार को क्वारांटाइन करने का निर्देश दिया।