कानपुर (फीचर डेस्क)। फिल्म इंडस्ट्री में अक्सर यह माना जाता था कि एक्ट्रेसेज के करियर की उम्र ज्यादा लम्बी नहीं होती है। मेल को-एक्टर्स के मुकाबले उन्हें जल्दी रिटायर होना पड़ता है। एक बार शादी और बच्चे हुए तो समझो करियर खत्म। यह बात एक्ट्रेस नेहा धूपिया पर सही साबित हो रही है। उन्होंने एक इंटरव्यू में ख़ुद अपना यह दर्द बयां किया कि प्रेग्नेंसी के बाद से उन्हें फिल्मों के ऑफर आने बंद हो गए हैं। इतना ही नहीं उन्हें बॉडी शेमिंग का भी सामना करना पड़ा।
 
लोग एक अलग ही राय बना लेते हैं
नेहा धूपिया ने हाल ही में अपने इंटरव्यू में कहा, सबसे पहले, मेरा मानना है कि आप सिर्फ इंतजार नहीं कर सकते कि काम चलकर आपके पास आएगा। आज हम सबके पास अपने-अपने प्लेटफॉर्म हैं और हम सबके पास जरिए हैं। दूसरी बात, जब आप मां बन जाती हैं तो लोग आपको लेकर एक अलग ही राय बना लेते हैं।

फिल्मों में अब नहीं मिल रहा काम
उन्होंने आगे कहा, प्रेग्नेंसी से पहले मैंने 'तुम्हारी सुलु' फिल्म की थी, जिसके लिए मुझे अवॉर्ड भी मिला था, लेकिन उसके बावजूद, प्रेग्नेंसी के बाद मुझे फिल्मों के ऑफर्स नहीं आ रहे। नेहा ने आगे कहा, इसलिए अब मैं बेव शोज के लिए कोशिशें कर रही हूं। मेरी बात एक वेब शो पर चल रही है, देखते हैं, क्या होता है।

मां बनने के बाद हुई थी बॉडी शेमिंग का शिकार
नेहा ने कहा, जब मैं प्रेग्नेंट थी जब मुझे कोई इनसिक्योरिटीज नहीं थीं, लेकिन बच्चे को जन्म देने के बाद मुझे बॉडी इमेज ईशू होने लगे। मैं नहीं कहती कि वेट काम करना जरूरी है, क्योंकि परफेक्ट होने की हर किसी की अपनी-अपनी डेफिनेशन है. लेकिन मुझे याद है कि जब एक फीमेल जर्नलिस्ट ने मेरे वेट के बारे में कुछ लिखा था तो मेरी जमकर ट्रोलिंग हुई थी, जिसका मैंने जवाब भी दिया था। मुझे लगता है कि किसी भी नई मां को उसके वजन के लिए ट्रोल करना सही नहीं है।



बच्ची के फर्स्ट बर्थडे पर गोल्डन टेंपल में टेका माथा  
बता दें कि नेहा और अंगद बेदी 2018 में एक बेटी के पिता बने थे, जिसका नाम मेहर रखा है। हाल ही में कपल ने अमृतसर के गोल्डन टेंपल में अपनी बच्ची का फर्स्ट बर्थडे माथा टेककर सेलिब्रेट किया था। नेहा फिलहाल 'नो फिल्टर नेहा' नाम से एक टॉक शो में बिजी हैं।

features@inext.co.in

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk