गुंडागर्दी कतई बर्दाश्त नहीं होगी

कौशांबी में 'आप' मुख्यालय के आसपास रहने वाले पड़ोसियों का गुस्सा आखिर बृहस्पतिवार को फूट पड़ा. महीने भर से आप मुख्यालय पर आने जाने वाले लोगों की गाड़ियों की पार्किंग घर के सामने होने से दिक्कत झेल रहे लोगों के सब्र का बांध उस समय टूट गया जब टोपी लगाए आधा दर्जन लोगों ने डॉक्टर दंपति के साथ अभद्रता की और गर्भवती महिला के प्रति कमेंट पास किया. गुस्साए लोगों ने आप नेता योगेंद्र यादव की प्रेसवार्ता में पहुंच कर रोष जताया. गुस्साए लोगों का कहना था कि गुंडागर्दी अब कतई बर्दाश्त नहीं है.

एक घंटे तक थपथपाई गई नेताओं की कारें

यही नहीं गुस्साए लोगों ने मुख्यालय से निकल रहे आप नेताओं की कार को घेर लिया. पड़ोसियों ने कहा कि मुख्यालय पर आने जाने वालों ने यहां के लोगों को दुखी कर दिया है. आप नेताओं ने इसे गंभीर समस्या मानते जल्द ही स्थायी समाधान का आश्वासन दिया. इसके अलावा जिन लोगों ने महिलाओं के प्रति टिप्पणी की उनका पता लगाकर कार्रवाई करने का भरोसा भी दिलाया. लोगों का गुस्सा देखकर नेताओं ने सामूहिक रूप से स्थानीय आवंटियों से माफी मांगी. लोगों ने नेताओं की कार में लगे एरियल को मोड़ दिया व हाथ से थपथपाया भी. यह सारा घटनाक्रम करीब एक घंटे तक चलता रहा. इस दौरान कौशांबी में आप के मुख्यालय से करीब एक किलोमीटर तक गाड़ियों का काफिला लगा रहा.

सुबह शाम पार्किंग

घर के सामने सुबह शाम पार्किंग लगी रहती है. मना करने के बाद भी कोई नहीं मानता. बृहस्पतिवार सुबह जब एक कार में आधा दर्जन लोग आम आदमी की टोपी लगाकर आए और घर के सामने गाड़ी पार्क करने लगे. जब इसका विरोध किया तो कार को थोड़ा आगे करके चले गए. जब मैं व मेरी गर्भवती पत्नी सड़क पर घूमने निकले तो अचानक छह लोग सामने आ गए और टोपी उतार कर बोले ' बता क्या कह रहा था' और मेरी पत्नी पर फब्तियां कसी साथ मुझे धमकी भरे लहजे में अपशब्द भी कहे. -डॉ. पवन, कौशांबी

पुलिस गायब

सड़क पर व घर के सामने टोपीबाजों का आतंक हो गया है. टोपीबाज सड़क के किनारे घरों के आसपास गंदगी करते हैं. इसके अलावा सड़क पर आने जाने वाली महिलाओं पर फब्तियां कसते हैं. मना करने पर झगड़े पर उतारू हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि महिलाओं व युवतियों पर फब्तियां कसना किस पार्टी का अनुशासन है. करीब एक घंटे तक हंगामा होता रहा लेकिन कोई भी पुलिस का जवान सामने नहीं आया. पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था का दावा करने वाली पुलिस की बात बेमानी साबित हुई.

Hindi news from National news desk, inextlive

National News inextlive from India News Desk