मुंबई (मिड-डे)साहो मूवी में निगेटिव किरदार निभने के बाद नील नितिन मुकेश 'जी5' के अगले प्रोजेक्ट में मर्डर, किडनैपिंग और आइडेंटिटी थे ट के आरोपी एक 'कॉन आर्टिस्ट' का रोल करने वाले हैं। अभी इस प्रोजेक्ट का टाइटल तय नहीं है, जिससे नील वेब की दुनिया में अपना डेब्यू करने वाले हैं। इसे अपनी तरफ से ग्रीन सिग्नल देने के पीछे वह तीन चीजों को बड़ी वजह बता रहे हैं, जिसमें डायरेक्टर, उनके किरदार की कहानी और यह डिजिटल प्लेटफॉर्म शामिल है।

'सीरीज' से पहले 'मूवी' करना है बेहतर

अपने इस प्रोजेक्ट को लेकर 'मिड-डे' से बात करते हुए उन्होंने बताया कि इसकी कहानी इंडिया में हुई जेल तोडऩे की सबसे बड़ी घटना पर बेस्ड होगी और यह 'मल्टी पर्सनैलिटी' वाला किरदार होगा। प्रवाल रावल के डायरेक्शन में बनने जा रहे इस वेंचर के बारे में बात करते हुए नील का कहना था, 'यह मुझे एक एक्टर के तौर पर चैलेंज करता है। मैं एक घंटे लंबी शॉर्ट फिल्म का हिस्सा बनने को लेकर एक्साइटेड था। 'ओटीटी' पर वेब सीरीज करने से पहले यहां डेब्यू करने के लिए यह एक परफेक्ट फिल्म थी।'

हुआ 'ग्रे' के एक नए शेड से सामना

जब प्रवाल यह आइडिया एक्सप्लोर ही कर रहे थे तभी नील ने इसमें अपना इंटरेस्ट जाहिर कर दिया था। उनके मुताबिक, 'प्रवाल इससे पहले भी ऐसे ही एक सब्जेक्ट पर मूवी बना रहे थे और मैं उसका हिस्सा बनना चाहता था, पर चीजें वैसी नहीं हुईं जैसा मैंने सोचा था। यह 'कर्मा' जैसा फील होता है कि जब वह वेब के लिए ऐसे सब्जेक्ट पर काम कर रहे थे तो उन्होंने मुझे कॉल किया। मेरा किरदार मल्टी-डायमेंशनल है। सात खून माफ (2011), डेविड (2013) और वजीर (2016) जैसी मूवीज करने के बाद मैं सोचता रहता था कि क्या 'ग्रे' किरदार का कोई और शेड भी सामने आएगा। मैं कुछ चैलेंजिंग खोज रहा था और यह उससे एक कदम आगे की चीज थी। मैं एक किरदार में 'ग्रे' के सात शेड्स प्ले करूंगा।'

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk