काफी परेशानी होगी

हाल ही में भारत में 500 और 1000 के नोट बैन होने के बाद यहां पर नए नोट उतारे गए हैं। जिनमें 500 और 2000 के नोट शामिल हैं। यह नोट भारतीय रिर्जव बैंक द्वारा जारी किए गए हैं। हालांकि इन नोटों को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है कि ये नोट नेपाल में मान्य नही हैं। ऐसे में अगर आप नेपाल जा रहे हैं तो 500 व 2000 के नए नोट न ले जाएं, क्योंकि वहां पर काफी परेशानी होगी। नेपाल में भारत के ये नए नोट अनधिकृत और अवैध माने जा रहे हैं। हालांकि इसके पीछे नेपाल के प्रवक्ता नारायण पोडेल ने एक बयान जारी किया है। उनका कहना है कि भारत की इस नई मुद्रा को लेकर अभी फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट यानी कि फेमा की ओर से कोई नोटिफिकेशन नहीं जारी हुआ है।

अगर आप नेपाल जा रहे हैं तो 500 व 2000 के नए नोट न ले जाएं,पढ़ें यह

पुराने नोट चल रहे

ऐसे में जब तक भारतीय फेमा की ओर से इन नए नोटों को लेकर कोई नोटिफिकेशन नहीं आता है तब तक यहां पर इन्हें मान्यता नहीं दी जाएगी। सबसे खास बात तो यह है कि अभी भी नेपाल में पुरानी करेंसी यानी कि 500 और 1000 के नोट चल रहे हैं। इस संबंध में भी फेमा के नोटिफिकेशन का ही इंतजार है। वहीं वहां भारत में ये नोट बंद होने की वजह से नेपाल के नागरिक भी काफी परेशान हैं। वहां भी लोगों के पास बड़ी संख्या में 500 और 1,000 रुपये के नोट मौजूद हैं। चर्चा है कि भारत सरकार नेपाली नागरिकों के 500 और 1,000 रुपये के 25,000 रुपये तक के नोट बदलने की दिशा में साकारात्मक दिख रही है। हालांकि इस दिशा में नेपाल को सिर्फ फेमा के नोटिफिकेशन का इंजतार है।

National News inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk