सिर्फ जगह बदली ऊंचाई नहीं
नेपाल में आए भीषण भूकंप से दुनिया का सबसे ऊंचा पर्वत माउंट एवरेस्ट तीन सेमी खिसक गया है। चीन की निगरानी एजेंसी के अधिकारी ने बताया कि एवरेस्ट की ऊंचाई पर भूकंप का कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। चीन के नेशनल एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ सर्वेइंग, मैपिंग एंड जियोइंफॉर्मेशन ने बताया कि पिछले दस सालों में एवरेस्ट 40 सेमी उत्तर-पूर्व की ओर सरक गया है। 25 अप्रैल और 12 मई के भूकंप के दौरान यह तीन सेमी खिसका। एजेंसी ने कहा कि भूकंप के दौरान सिर्फ एवरेस्ट की स्थिति में फर्क आया लेकिन इसकी ऊंचाई 8,848 मीटर पर अप्रभावित है।

कभी बढ़ा तो कभी सिकुड़ा
इससे पहले यूरोप के सेंटीनल-1ए राडार सेटेलाइट के आधार पर दावा किया गया था कि एवरेस्ट 2.5 सेमी सिकुड़ गया है। इसके आंकड़ों में चोटी की ऊंचाई थोड़ा कम होने का अनुमान भी व्यक्त किया गया था। चीनी एजेंसी ने यूरोपीय दावे के विपरीत तथ्य रखा है। चीनी एजेंसी के आंकड़ों के अनुसार 2005 से 2015 के बीच माउंट एवरेस्ट सालाना चार सेमी की दर से खिसका है। इस दौरान इसकी ऊंचाई 0.3 सेमी सालाना की दर से बढ़ी है।

Hindi News from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk