प्रांतीय विधानसभाओं में भी सीपीए-यूएमएल आगे

नेपाल के चुनाव में सीपीएन-यूएमएल पार्टी को 18 और सीपीएन (माओवादी) को आठ सीटें मिलीं हैं। सीपीएन-यूएमएल 44, सीपीएन (माओवादी) 18 और नेपाली कांग्रेस (एनसी) 12 सीटों पर आगे चल रही है। काठमांडू जिले की 10 संसदीय सीटों में से सीपीएन-यूएमएल ने तीन जबकि एनसी ने दो सीटों पर जीत हासिल की। 2013 में हुए चुनाव में एनसी ने काठमांडू की 10 में से आठ सीटों पर विजय पताका लहराया था। प्रांतीय विधानसभाओं में भी सीपीए-यूएमएल प्रतिद्वंद्वियों पर भारी है। यह पार्टी 12 सीटें जीत चुकी है। वहीं सीपीएन (माओवादी) और एनसी को क्रमश: आठ व तीन सीटें मिली हैं।

नेपाल चुनाव 2017 : नेपाल में वामपंथ की लहर,30 में से 26 सीटों पर कब्‍जा

नेपाल से बिहार में आ रही गांजे की खेप

दो चरणों में हुए थे चुनाव

ज्ञात हो कि नेपाल में 26 नवंबर और सात दिसंबर को दो चरणों में चुनाव कराए गए थे। कुल 128 सांसद और प्रांतीय विधानसभाओं के लिए 256 सदस्य चुने जाने हैं। 2015 में लागू  नए संविधान के बाद पहली बार यहां चुनाव कराए जा रहे हैं। लोग आशा जता रहे हैं कि अब शायद एक स्थिर सरकार का गठन हो सकेगा।

नेपाल चुनाव 2017 : नेपाल में वामपंथ की लहर,30 में से 26 सीटों पर कब्‍जा

एक सींग वाला गैंडा नेपाल से बहकर भारत पहुंचा

नेपाल में चुनाव पर संयुक्त राष्ट्र ने जताई खुशी

वाशिंगटन : नेपाल में दो चरणों में शांति से संपन्न हुए चुनाव के लिए संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुतेरस ने लोगों को बधाई दी है। उन्होंने आशा जताई कि चुनाव के बाद नेपाल में संघीय ढांचे की स्थापना हो सकेगी।

नेपाल चुनाव 2017 : नेपाल में वामपंथ की लहर,30 में से 26 सीटों पर कब्‍जा

नेपाल के जरिये भी इंडिया को घेरने में जुटा चीन

International News inextlive from World News Desk